आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ हुआ प्‍लेन, वसंतकुंज में मिले इसके टुकड़े!, कराई गई प्रिकॉशनरी लैंडिंग

Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर है. एयरपोर्ट से टेकऑफ होने वाले एक प्‍लेन के टुकड़े वसंतकुंज इलाके से पाए गए है. दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस के जरिए यह खबर एयरपोर्ट पहुंचते ही लगभग हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. एटीसी ने उस समयावधि में टेकऑफ होने वाले सभी प्‍लेन के पायलटों को इस बाबत जानकारी दी. लंबी कवायद के बाद प्‍लेन की पहचान कर उसे वापस एयरपोर्ट पर आने के निर्देश जारी कर दिए गए.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह मामला दो सितंबर की देर रात करीब साढ़े नौ बजे का है. आईजीआई एयरपोर्ट से एक निजी एयरलाइंस के प्‍लेन ने उड़ान भरी थी. प्‍लेन जब वसंतकुंज इलाके से गुजर रहा था, तभी आसमान से धातु के कुछ टुकड़े इलाके में स्थित एक घर की छत पर गिरे. इस मकान के मालिक ने तत्‍काल इसकी जानकारी दिल्‍ली पुलिस कंट्रोल रूम के साथ साझा की. स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि ये टुकड़े विदेशी एयरलाइंस के हैं.

एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश | Delhi airport MLCP car parking charges more than Lucknow air return ticket broken car locks | Delhi Airport, IGI Airport, Car Parking in Delhi Airport, Delhi Airport Car Parking Charges, MLCP Car Parking Charges, Delhi Airport News, Airport News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट में कार पार्किंग, दिल्‍ली एयरपोर्ट कार पार्किंग चार्जेज, एमएलसीपी कार पार्किंग चार्जेंज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज,

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश… दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कार पार्किंग चार्ज के नाम पर एक यात्री से इतने रुपए वसूल लिए गए, जितने रुपयों में आप लखनऊ का रिटर्न टिकट खरीद लें. मामला यही पर खत्‍म नहीं होता, वह जब अपनी कार के पास पहुंचा तो उसके हाल देखकर उसके होश उड़ गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्‍ली पुलिस कंट्रोल रूम ने इस बाबत जानकारी आईजीआई एयरपोर्ट सहित अन्‍य एजेंसियों के साथ साझा की. आनन-फानन में उन प्‍लेन की पहचान शुरू हुई, जिन्‍होंने वसंतकुंज इलाके की तरफ उड़ान भरी थी. कुछ देर की कवायद के बाद एटीसी ने उस समयावधि में आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंडिंग करने वाले विमानों के पायलट को इस बाबत सूचित कर दिया है. एक लंबी कवायद के बाद इस एयरक्राफ्ट की पहचान एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट IX-145 के रूप में की गई.

READ THIS ALSO:  कहां-कहां होगें देवी माता के पवित्र 51 शक्तिपीठ के दर्शन - 51 Shakti Peeth

प्‍लेन के पायलट से संपर्क कर एटीसी ने वसंतकुंज के घर से मिले धातु के टुकड़ों के बारे में बताया. इसके बाद, पायलट को तत्‍काल वापस आकर प्र‍िकॉशनरी लैंडिंग के लिए कहा गया. एयरपोर्ट पर तमाम इंतजाम पूरे होने के बाद प्‍लेन की सकुशल प्रिकॉशनरी लैंडिंग करा ली गई. सूत्रों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्‍य सुरक्षित हैं.

पुलिस भर्ती में यह ‘शार्टकट’ बन रहा मौत की वजह! जानिए झारखंड में 12 नौजवान जिंदगी की रेस क्यों हार गए | cause of death of 12 youths during Jharkhand Police recruitment race could be steroid use and dehydration | jharkhand police bharti news today, jharkhand sipahi bharti death, candidates death in jharkhand-excise-constable-recruitment, jharkhand police recruitment running death causes, jharkhand police aspirent deaths, jharkhand heart attack, sudden cardiac arrest deaths in jharkhand, heat stroke jhrakhand police bharti, झारखंड पुलिस भर्ती दौड़ मौत, झारखंड सिपाही भर्ती में क्‍यों हो रही अभ्‍यर्थियों की मौतें,

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली पुलिस को मिला था सीक्रेट इंटेल, घेराबंदी कर शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन, लंबी कवायद के बाद युवती हुई अरेस्‍ट… एक सीक्रेट इंटेल के आधार पर दिल्‍ली पुलिस की एएटीएस ने दक्षिण दिल्‍ली के दक्षिणपुरी एक्‍टेंशन एरिया में छिपी एक युवती को गिरफ्तार किया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

वहीं, इस बाबत एयरलाइंस का कहना है कि 2 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 145 में दिल्ली से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद इंजन में समस्या के बारे में पता चला था. पायलट ने निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए प्‍लेन की दिल्‍ली एयरपोर्ट पर प्र‍िकॉशनरी लैंडिंग कराई थी. इस बाबत, रेगुलेटर सहित अन्‍य संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

वहीं, वसंतकुंज के शंकर विहार इलाके में मिले धातु के टुकड़ों को लेकर एयरलाइंस का कहना है कि शंकर विहार में धातु के टुकड़े मिलने की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिली है. फिलहाल हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि ये धातु के टुकड़े हमारे प्‍लेन के हैं या नहीं. पुलिस को मिले टुकड़े की जांच की जा रही है. वहीं इस बाबत, दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस का कहना है कि विमान की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये टुकड़े इस एयरक्राफ्ट के हैं या नहीं.

READ THIS ALSO:  ये है दुनिया का सबसे खतरनाक पहाड़, यहां चढ़ाई करने वाले के छूट जाते हैं पसीने, एक बार गए तो बचना मुश्किल

Tags: Air India Express, Airport Diaries, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top