अल्मोड़ा: अगर आप उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की यात्रा की योजना बना रहे हैं और हिमालय के शानदार नजारों को नजदीक से देखना चाहते हैं, तो अल्मोड़ा से इसके कई बेहतरीन दृश्य देखने को मिलते हैं. खासकर नवंबर के महीने में हिमालय की पूरी श्रृंखला यहां से स्पष्ट नजर आती है, जो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है. कसार देवी, बिनसर, ब्राइट एंड कॉर्नर, कौसानी और भटकोट जैसी जगहों से हिमालय का 360 डिग्री व्यू मिलता है, जो यात्रियों को प्राकृतिक सुंदरता में डुबो देता है. इन स्थलों से त्रिशूल, नंदा देवी, नंदा घुंटी, चौखम्बा और नीलकंठ जैसे प्रमुख पहाड़ों की चोटियां बखूबी दिखाई देती हैं. यहां की खूबसूरती देखने के लिए न केवल देश के विभिन्न हिस्सों बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं.
अल्मोड़ा के खूबसूरत नजारे
लोकल 18 ने अल्मोड़ा के निवासी और प्रकृति प्रेमी भरत साह से खास बातचीत की. भरत साह हिमालय की श्रृंखलाओं को कैमरे में कैद करने का शौक रखते हैं और अल्मोड़ा के कई खूबसूरत स्थानों का परिचय देते हैं. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिले में एंट्री करने पर सबसे पहले लोडिया के पास नंदा देवी की श्रृंखला दिखती है, जो अत्यंत मनमोहक है. वहीं, ब्राइट एंड कॉर्नर से हिमालय के अन्य प्रमुख पर्वत जैसे त्रिशूल और नंदा घुंटी के स्पष्ट नजारे दिखाई देते हैं. अल्मोड़ा का कैंट एरिया भी हिमालय के विहंगम दृश्य प्रस्तुत करता है.
हिमालय का 360-डिग्री व्यू
कसार देवी और बिनसर में हिमालय का 360-डिग्री व्यू देखने को मिलता है, जो इस क्षेत्र का एक अनोखा आकर्षण है. यहां से पंचाचुली और अन्य हिमालयी चोटियां भी नजर आती हैं. भटकोट, जो अल्मोड़ा की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है, सूर्योदय और सूर्यास्त के मनोहारी दृश्य के लिए प्रसिद्ध है. भरत साह का कहना है कि भटकोट अब तक एक छिपा हुआ रत्न है, जहां से हिमालय की ऐसी सुंदरता दिखाई देती है जो शायद कहीं और से नहीं मिलती.
अल्मोड़ा का प्राकृतिक खजाना
अल्मोड़ा का यह क्षेत्र सिर्फ हिमालय दर्शन के लिए ही नहीं बल्कि अपनी शांति, स्वच्छ हवा और विशुद्ध प्राकृतिक सौंदर्य के कारण भी लोकप्रिय है. गर्मियों में यह स्थान ठंडक प्रदान करता है और सर्दियों में बर्फ से ढकी चोटियां इसे एक परियों के शहर जैसा अनुभव कराती हैं. चाहे आप ट्रैकिंग के शौकीन हों या फोटोग्राफी में रुचि रखते हों, अल्मोड़ा के ये स्थान हर किसी के लिए विशेष अनुभव प्रदान करते हैं.
Tags: Almora News, Local18, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:02 IST