नेतरहाट हिल स्टेशन की ऊंचाई
नेतरहाट हिल स्टेशन की ऊंचाई 3700 फीट ऊंची है. लोग इसे छिपा हुआ खजाना भी कहते हैं. हर मौसम यहां का नजारा शानदार होता है. चारों तरफ हरे-भरे पेड़. ठंडी हवा. भीड़ से दूरी. परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते हैं. इस लोग क्विन ऑफ झारखंड के नाम से भी जानते हैं.
कहां है छोटानागपुर की रानी
नेतरहाट को कुछ लोग छोटानागपुर की रानी के नाम से भी जानते हैं. दूर-दूर से लोग इस जगह की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंचते हैं. यहां से दिखने वाले शानदार नजारे के लिए इस जगह को छोटानागपुर की रानी का नाम दिया गया है.
गर्मी में भी मिलता है ठंडक का एहसास
नेतरहाट की पहाड़ियों में गर्मी के दिनों में भी ठंडी का एहसास होता है. इसलिए लोग गर्मी में भी यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं. पूरा हिल स्टेशन साफ और शुद्ध हवाओं से घिरा होता है. हर एक इंसान पर हवाओं का सैलाब आया होता है.
बेस्ट सनसेट व्यू
भारत में बहुत सी जगह हैं, जहां लोग सनसेट व्यू देखने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन नेतरहाट की बात अलग है. यहां से दिखना वाला सनसेट व्यू बहुत शानदार होता है. डूबते हुए सूरज के साथ पूरे झारखंड का सुंदर नजारा दिखता है. यहां जिस जगह से सनसेट व्यू देखा जाता है, उसे लोग मैग्नोलिया पॉइंट के नाम से जानते हैं.
उठा सकते हैं बोटिंग का मजा
इसी हिल स्टेशन के पास नेतरहाट झील भी बनी है. झील के चारों तरफ आप वॉक कर सकते हैं. घूम सकते हैं. 100 रुपये की टिकट लेकर झील में बोटिंग करने का भी विकल्प मौजूद होता है.
झारखंड में घूमने की बढ़िया जगहें
पारसनाथ हिल स्टेशन, हजारीबाग, दलमा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी और ऐसी ही कई सारी जगहें झारखंड में आपके देखने के लिए मिल जाएगी. इस राज्य में झरनों की भी कई कमी नहीं है. साथ ही कई सारे नेचुर प्वाइंट भी हैं, जहां आप घूम सकते हैं