01
ऋषिकेश भ्रमण पर आए सैलानी पटना वॉटरफॉल जाना अत्यंत पसंद करते हैं. यह वॉटरफॉल ऋषिकेश की हलचल और भीड़ से दूर, बिल्कुल एकांत में स्थित है. यह वॉटरफॉल घने जंगलों के बीच स्थित है, जहां कोई भी वाहन नहीं पहुंच सकता. ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर नीलकंठ मार्ग पर स्थित इस वॉटरफॉल का आनंद उठाया जा सकता है. यहां पहुंचने के लिए लगभग 3 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी होती है. पटना वॉटरफॉल के आसपास 2-3 छोटी दुकानें भी हैं, जहां से कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और नमकीन जैसी चीजें प्राप्त की जा सकती हैं.