सिंगापुर घूमने का है प्‍लान? ट्रैवल लिस्‍ट में जरूर शामिल कर लें ये 5 must-visit स्‍पॉट, विदेश टूर का मजा होगा दोगुना

Top Attractions In Singapore For Tourists: आधुनिकता और खूबसूरती का देश सिंगापुर. अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह शहर आपको अद्भुत अनुभव देने के लिए तैयार है. दरअसल, सिंगापुर अपनी आधुनिकता, साफ-सफाई और आकर्षक पर्यटन स्थलों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां घूमने के लिए आपको बस टूरिस्‍ट वीजा के लिए अप्‍लाई करना होगा, जो आमतौर पर 30 दिन के लिए जारी किया जाता है. आप भारत के सभी मुख्‍य शहरों से यहां के लिए फ्लाइट ले सकते हैं और 4 से 6 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं. बता दें कि यहां सिंगापुरी डॉलर चलता है जिसे आप एयरपोर्ट पर भी एक्‍सचेंज करा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि सिंगापुर ट्रैवल के दौरान किन 5 जगहों पर जरूर विजिट कर लेना चाहिए.

सिंगापुर की 5 सबसे लोकप्रिय टूरिस्‍ट स्‍पॉट(top tourist attractions in singapore)-

मरीना बे सैंड्स (Marina Bay Sands): सिंगापुर का यह सबसे आइकॉनिक होटल माना जाता है, जहां से शहर का नजारा  कमाल का दिखता है. यहां का स्काईपार्क ऑब्जर्वेशन डेक और इन्फिनिटी पूल काफी बढि़या है और ये दुनिया भर में मशहूर हैं.

गार्डन बाय द बे (Sentosa Island): गार्डन बाय द बे मॉर्डन गार्डन है जिसे सिंगापुर का ग्रीन नेकलेस कहा जाता है. यहां आप सुपरट्री ग्रोव, फ्लावर डोम और क्लाउड फॉरेस्ट जैसी कई बेहतरीन जगहों का आनंद उठा सकते हैं.

सेंटोसा आइलैंड (Sentosa Island): अगर आप फैमिली के साथ जा रहे हैं तो यकीन मानिये ये आइलैंड आपके लिए बहुत खास होगा और आप यहां ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं. यहां आप आसपास ही यूनिवर्सल स्टूडियोज, एडवेंचर कोव वाटरपार्क में घूम सकते हैं. यहां आप सिंगापुर के सबसे खूबसूरत बीच का आनंद उठा सकते हैं.

READ THIS ALSO :  Gorakhpur News: अब चिलुआताल बनेगा नया पर्यटन हब, घाट होगा 560 मीटर लंबा, लागत आएगी 20 करोड़ रुपए

इसे भी पढ़ें: मिनी कश्‍मीर यानी पंचमढ़ी, अक्‍टूबर में पहुंचें MP के इस हिलस्‍टेशन पर, जानें क्‍यों खास है ‘सतपुड़ा की रानी’

चाइना टाउन (Chinatown): सिंगापुर का चाइना टाउन अपने कलरफुल मार्केट्स और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां जाएं तो बौद्ध टूथ रेलिक टेम्‍पल जरूर जाएं. इसके अलावा आप मैक्सवेल फूड सेंटर भी देख सकते हैं.

सिंगापुर जू (Singapore Zoo): दरअसल सिंगापुर का जू अन्‍य जगहों के जू से काफी अलग है. ये जू एक ओपन कांसेप्ट पर आधारित है, जहां जानवरों को नेचुरल इनवायमेंट में देखना का मौका दिया जाता है. जो वाकई एक कमाल का एक्‍सपेरियेंस देता है.

इन जगहों को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर आप सिंगापुर को कम समय में अच्‍छी तरह देख पाएंगे और यहां की यूनीकनेस का आनंद उठा पाएंगे.

Tags: Best tourist spot, Lifestyle, Singapore News, Travel


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top