सर्दियों में परिवार संग घूमने की है प्लानिंग? जाएं इन 5 जगहों पर, बच्चे भी कर सकेंगे सफर एन्जॉय


Best kids-friendly holiday destinations: बिजी लाइफ से ब्रेक लेना है तो परिवार के साथ एक अच्‍छा वेकेशन काफी रिफ्रेशिंग हो सकता है. खासकर अगर विंटर का मौसम हो तो एक छोटा सा ट्रिप प्‍लान करना तो बनता ही है. ऐसे में दिल्‍ली-एनसीआर के लोग वीकेंड पर भी पहाडों या बीच एरिया में कुछ दिन गुजार आते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही छोटा सा, मजेदार ट्रिप प्‍लान करने की सोच रहे हैं, लेकिन लोकेशन को लेकर कंफ्यूजन में हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. ये जगहें किड्स फ्रेंडली हैं और परिवार का हर सदस्‍य यहां एन्‍जॉय कर सकता है. यहां जानिए, परिवार के साथ आप कहां जाने का प्‍लान बनाएं.

परिवार-बच्‍चों के साथ इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्‍लान

मनाली, हिमाचल प्रदेशविंटर में मनाली की बर्फीली वादियों का नजारा बच्चों के लिए किसी परियों की कहानी जैसा हो सकता है. यहां की बर्फबारी में बच्चे स्नोमैन बना सकते हैं, स्नोबॉल फाइट कर सकते हैं, और स्कीइंग भी कर सकते हैं. रोहतांग पास पर स्नो स्कूटर और पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स हैं जहां बड़े भी मौज मस्‍ती कर सकते हैं. इसके अलावा, सोलंग वैली में कैम्पिंग का मजा भी ले सकते हैं.

जयपुर, राजस्थानराजस्थान की राजधानी जयपुर. ऐतिहासिक महलों और सांस्कृतिक स्थलों से भरपूर. यहां के आमेर किले में लाइट और साउंड शो बच्चों को खासा पसंद आती है. हवा महल और सिटी पैलेस की वास्तुकला भी उनके लिए राजा-रानी की कहानियों जैसा होता है. यहां आप जाएं तो जंतर मंतर, ऊंट की सवारी, तरह तरह के व्‍यंजनों और शॉपिंग का मजा लेना न भूलें.

READ THIS ALSO:  Best Place to Visit in UP: उत्तराखंड-कश्मीर नहीं...नए साल पर यूपी में यहां पहुंचे, चारों तरफ होगी शांति, दिखेंगे बेहद सुंदर नजारे

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंडजिम कॉर्बेट नेशनल पार्क वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए परफेक्ट जगह है. यहां बच्चे और बड़े, दोनों ही वाइल्‍ड लाइफ को करीब से देखकर एन्‍जॉय कर सकते हैं. जीप सफारी बच्चों के लिए बेहद रोमांचक हो सकता है.

इसे भी पढ़ें:एक्‍स्‍ट्रा लगेज से ट्रैवल बन जाता है थकाऊ? 5-4-3-2-1 तरीके से करें बैग पैक, सफर बनेगा आरामदायक

गोवागोवा का नाम सुनते ही लोग यह धारणा बनाते हैं कि यह जगह युवाओं की मौज मस्‍ती के लिए ही है. लेकिन आपको बता दें यहां परिवार और बच्‍चों के साथ भी आप एक अलग आनंद उठा सकते हैं. नवंबर के महीने में अगर आप बीच एरिया में जाना चाहते हैं तो यहां का प्‍लान बनाएं. परिवार के साथ समय गुजारने के लिए यह बेस्‍ट जगह हो सकती है.

माउंट आबू, राजस्थानमाउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां भी आप परिवार के सभी सदस्‍यों के साथ आराम से छुट्टियां बिता सकते हैं. यहां की नक्की झील में बोटिंग, साथ ही टोड रॉक और सनसेट पॉइंट का नजारा भी बच्चों के लिए दिलचस्प होगा. माउंट आबू में आप नेचुरल ब्‍यूटी के साथ ऐतिहासिक स्थलों पर भी अच्‍छा खासा समय गुजार सकते हैं.

इस तरह आप बच्‍चों और परिवार के साथ अच्‍छा समय बिता सकते हैं और यात्रा को यादगार बना सकते हैं.
Tags: Tour and Travels, Travel, Travel Destinations, Winter seasonFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 15:01 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top