श्रावणी मेले में अजगैबीनाथ धाम आ रहे हैं तो गांठ बांध लें ये बात, इस रास्ते गंगाघाट पहुंचे, वरना होंगे परेशान

भागलपुर. सावन आने को है. बिहार के भागलपुर में 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होने जा रहा है. श्रावणी मेले में कई राज्यों से श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम पहुंचते हैं. इस बार यहां तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. एनएच 80 और फोर लाइन दोनों का निर्माण कार्य चल रहा है. बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण रास्ते में काफी कठिनाई हो सकती है. सावन के माह में वर्षा होने के बाद हालात और खराब हो जाते हैं.

इस रास्ते से आएं
सुल्तानगंज जाने के लिए तिलकपुर तक रास्ता ठीक किया जा चुका है. आगे सड़क बनाने की तैयारी चल रही है. लेकिन यह संभावना कम है कि श्रावणी मेले तक यह सड़क शुरू हो जाएगी. सुल्तानगंज तक वन वे शुरू कर दिया गया है. इससे बड़ी गाड़ियों की आवाजाही में काफी परेशानी हो सकती है. प्रशासन अलग तैयारी में भी जुटा हुआ है.

सावधान! यहां खतरा है
सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बने नवनिर्मित घाट में अभी भी नीचे नुकीले पत्थर नजर आ रहे हैं. अगर समय रहते गंगा के जलस्तर में वृद्धि नहीं हुई तो कांवड़ियों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें जल भरने के लिए पत्थर पर चलकर जाना पड़ेगा. गंगा दूर जा चुकी है उससे काफी ऊपर घाट का निर्माण किया गया है. गंगा के दूर जाने की वजह से नुकीले पत्थर ऊपर आ गए हैं. नुकीले पत्थरों के काऱण कांवड़िया चोटिल भी हो सकते हैं. इसलिए गंगा स्नान बहुत संभाल कर करें.

READ THIS ALSO :  99% लोग नहीं जानते होंगे होटल के कमरे से कौन सी चीज घर ले जा सकते हैं बिल्कुल मुफ्त, ना है चोरी, न देने होंगे एक्स्ट्रा पैसे

सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया हमने और वरीय पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया है. हम लोगों ने सारी तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए हैं. बिजली विभाग के एसडीओ को भी निर्देश दिया गया है हर जगह के जर्जर तार ठीक किए जाएं. सारी तैयारियां पहले से कर ली जाएं.

गंगा घाट पहुंचने के लिए ये रास्ता अपनाएं
नमामि गंगे घाट अभी तैयार नहीं है. हालांकि कांवड़िया अभी से पहुंचने लगे हैं. उन्हें घाट तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. जिलाधिकारी ने कहा हम लोग कोशिश में लगे हैं कि जल्द ही सारी व्यवस्था ठीक कर दी जाएं. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर बारिश नहीं हुई हो तो तिलकपुर के रास्ते से आसानी से सुल्तानगंज गंगा घाट तक पहुंच सकते हैं. बारिश हुई तो दूसरा रास्ता ना अपनाएं अन्यथा आपकी गाड़ी कीचड़ में फंस सकती है. इस वर्ष पार्किंग व्यवस्था पहले करने की तैयारी चल रही है. बड़े वाहनों को पहले ही रोका जाएगा. जिससे जाम की स्थिति ना बने. यहां से छोटी गाड़ियों से सुल्तानगंज तक कावड़िए जा सकेंगे.

Tags: Bhagalpur news, Local18, Sawan somvar


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top