वसंतकुंज में आसमान से गिरा एयरक्राफ्ट का टुकड़ा, प्‍लेन के किस हिस्‍से का है पार्ट, एक्‍सपर्ट से जानेंtravelingmit

Plane Part found in Vasant Kunj: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले प्‍लेन का टुकड़ा वसंतकुंज इलाके से मिलने के बाद पूरी इंडस्‍ट्री में हड़कंप मच गया है. डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सविल एविएशन सहित तमाम संबंधित एजेंसियां यह पता लगाने में जुट गए हैं कि यह टुकड़ा एयरक्राफ्ट के किस हिस्‍से और किस एयरलाइंस का है. अभी तक की कवायद के बाद यह माना जा रहा है कि यह टुकड़ा एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के बोइंग 737 एयरक्राफ्ट का है, जो आईजीआई एयरपोर्ट से रात्रि करीब सवा नौ बजे बहरीन के लिए टेकऑफ हुआ था.

विमान के टेकऑफ करने के करीब बीस मिनट बाद रात्रि करीब 9:35 बजे पुलिस कंट्रोल रूप को कॉल मिलती है कि वसंतकुंज के शंकर विहार इलाके से विमान का टुकड़ा मिला है. मामले से तत्‍काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सहित अन्‍य संबंधित एजेंसियों को सूचित किया जाता है. कुछ ही मिनटों की पड़ताल के बाद सभी एजेंसियों का ध्‍यान आईजीआई एयरपोर्ट से बहरीन के लिए रवाना हुए एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की फ्लाइट IX-145 पर टिक जाता है. एटीसी पायलट को तत्‍काल एयरपोर्ट वापस आने का निर्देश देती है. जिसके बाद, इस एयरक्राफ्ट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है.

वसंतकुंज इलाके में प्‍लेन के टुकड़े मिलने की घटना के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. एटीसी ने विमान की पहचान का प्‍लेन की प्रिकॉशनरी लैंडिंग दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कराई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

प्‍लेन के टुकड़े की गुत्‍थी सुलझाने में जुटी डीजीसीए की टीम
आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के इस एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर दिया गया है. अब एयर इंडिया एक्‍सप्रेस एयरलाइंस की टेक्निकल टीम और डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन की इन्वेस्टिगेशन टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वसंतकुंज के शंकर विहार में मिला एयरक्राफ्ट का मेटल पार्ट इस एयरक्राफ्ट का है या नहीं. साथ ही, एजेंसीज यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि यह टुकड़ा एयरक्राफ्ट के किस हिस्‍से का पार्ट हो सकता है. फिलहाल, एयरलाइंस ने कहा है कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि ये शंकर विहार में मिले टुकड़े हमारे प्‍लेन के हैं या नहीं.

एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश | Delhi airport MLCP car parking charges more than Lucknow air return ticket broken car locks | Delhi Airport, IGI Airport, Car Parking in Delhi Airport, Delhi Airport Car Parking Charges, MLCP Car Parking Charges, Delhi Airport News, Airport News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट में कार पार्किंग, दिल्‍ली एयरपोर्ट कार पार्किंग चार्जेज, एमएलसीपी कार पार्किंग चार्जेंज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज,

READ THIS ALSO :  Smallest Country in the World:समंदर में दो पिलर पर बसा है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते हैं सिर्फ़ 27 लोग!
दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कार पार्किंग चार्ज के नाम पर एक यात्री से इतने रुपए वसूल लिए गए, जितने रुपयों में आप लखनऊ का रिटर्न टिकट खरीद लें. मामला यही पर खत्‍म नहीं होता, वह जब अपनी कार के पास पहुंचा तो उसके हाल देखकर उसके होश उड़ गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

इस टुकड़े को लेकर एविएशन एक्‍सपर्ट का क्‍या है कहना?
एविएशन एक्‍सपर्ट का कहना है कि एयरक्राफ्ट के जिस ग्रे कलर के टुकड़े की तस्‍वीरें सामने आई हैं, उसे देखकर यह स्‍पष्‍ट है कि वह किसी आउटर पैनल का ही हिस्‍सा है. यदि हम एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की बात करें तो उनके सभी एयरक्राफ्ट का कलर कॉम्बिनेशन की बात करें तो वह ह्वाइट और ओरेंज है. एयरक्राफ्ट के दो ही हिस्‍से ऐसे हैं, जहां पर ग्रे कलर से पार्ट को कलर किया गया है. इनमें, इंजन पैनल के ऊपर लगा राउंड फ्लैप और दूसरे विंग के साइड की बीडिंग शामिल हैं. इसके अलावा, एयरक्राफ्ट का कोई भी हिस्‍सा ग्रे कलर का नहीं है.

IGIA: यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्‍सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले 'शुक्रिया' | Delhi IGI Airport Passengers blamed CISF for mess said Thank you for casual-slow approach during security checkDelhi Airport, IGI Airport, CISF, Airport News, Delhi Airport News, Delhi Airport Latest News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट लेटेस्‍ट न्‍यूज,

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी चेक की लाइनों में घंटो जूझ रहे पैसेंजर्स का गुस्‍सा अब सीआईएसएफ पर फूटने लगा रहा है. अब पैसेजर्स सीआईएसएफ पर सीधे तौर पर लापरवाह और सुस्‍त होने का आरोप लगा रहा है. सीआईएसएफ को लेकर क्‍या कहना है पैसेंसर्ज का, जानने के लिए क्लिक करें.

एयरक्राफ्ट के इस हिस्‍से का भी हो सकता है पार्ट
एयरलाइंस के सीनियर कमांडर के अनुसार, तस्‍वीर में दिख रहा टुकड़ा प्‍लेन के ऑयल फिलिंग डोर, टॉयलेट रिफ्यूलिंग, एयर टर्बाइन फ्यूल रिफ्यूलिंग, नोज ह्लील डोर और इलेक्ट्रिक पैनल का हिस्‍सा हो सकता है. उन्‍होंने बताया कि यदि किसी वजह से एयरक्राफ्ट के इन हिस्‍सों के डोर ठीक तरह से लॉक नहीं किए गए तो टेकऑफ करने के बाद हवा के तेज दवाब के चलते पूरा डोर या डोर का हिस्‍सा टूट कर गिर सकता है. इसके अलावा, यह पार्ट एयरक्राफ्ट के स्पॉयलर्स का हिस्‍सा हो सकता हे. टेकऑफ से पहले यह इंजीनियरिंग टीम की जिम्‍मेदारी है कि वह इन सभी डोर के लॉक को अच्‍छी तरह से चेक गए.

READ THIS ALSO :  Shivaji maharaj fort:राजगढ़ की रहस्यमयी बाते ,जिसे आप अबतक जानते नहीं

Tags: Air India Express, Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top