लखनऊ की ये जगह है बेहद खास, शाम होते ही खिंचे आते हैं पर्यटक


लखनऊ: शाम-ए-अवध का सबसे हसीन गहना गोमती रिवर फ्रंट, लखनऊ की रूह को महसूस करने का बेहतरीन ठिकाना है. इस सुरम्य स्थल की शुरुआत 2015 में समाजवादी सरकार ने की थी, जिसमें करीब 1500 करोड़ की लागत से इसे संवारा गया. गोमती के किनारे बने इस फ्रंट का शांत और हरा-भरा वातावरण लोगों को उनके रोजमर्रा की चिंताओं से दूर कर, सुकून और आनंद का एहसास कराता है.यहां पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है, खासकर जॉगिंग के शौकीन लोग यहां बने ट्रैक पर सैर करते हुए अपनी दिनचर्या का शुभारंभ करते हैं. इसके प्राकृतिक हरियाली और औषधीय वृक्षों के कारण यह जगह एक प्रदूषण मुक्त क्षेत्र बन चुकी है, जिससे यह पक्षियों का भी पसंदीदा शरण स्थल है. दिन ढलते ही पक्षियों की चहचहाहट और यहां बहने वाली ठंडी हवा इस जगह की शांति और आकर्षण को और बढ़ा देती है.लाइटिंग-म्यूजिक आकर्षकशाम होते ही यहां की लाइटिंग और मंद-मंद बजता संगीत एक जादुई माहौल बना देते हैं, जिससे यह जगह खासकर कपल्स और परिवारों के लिए एक पसंदीदा जगह बन गई है. नक्काशीदार गुंबदों के नीचे बैठकर नदी का नज़ारा देखने का एक अलग ही अनुभव है. इसकी खूबसूरती और शांति इसे लखनऊ के सबसे मशहूर जगहों में से एक बनाती है, जहां समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:28 IST

Source link

READ THIS ALSO:  रंग बदलने वाली झील से लेकर लवर्स प्वाइंट तक, हद से ज्यादा सुंदर है नैनीताल की ये जगह – News18 हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top