राजस्थान के इस रेलवे ट्रैक पर 110 की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें, आसान और जल्दी होगा सफर

जोधपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के इलाके में रहने वाले यात्रियों की यात्रा रफ्तार पकड़ गयी है. यहां के एक ट्रैक पर ट्रेन की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा हो गयी है. रेलवे ने राइकाबाग से फुलेरा रेल मार्ग पर हाल ही में बिछाई गई नई ब्रॉडगेज डबल लाइन पर ट्रेनों की गति 90 से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसके साथ ही अब जोधपुर से फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनें 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी जिससे ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी और यात्रियों का सफर आसान होगा.

जोधपुर से फुलेरा के बीच रफ्तार बढ़ेगी
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया जोधपुर से फुलेरा के बीच इकहरी लाइन पर ट्रेनें पहले से ही 110 किमी प्रतिघंटा के स्पीड से दौड़ रही हैं. अब नई दोहरी लाइन पर भी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 110 किमी प्रतिघंटा की जा रही है. कुचामन सिटी तक लाइन डबल की जा चुकी है. अप लाइन पर ट्रेन 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाई जा रही है. अब फुलेरा तक काम पूरा हो गया है. इसलिए कुचामन सिटी से फुलेरा स्टेशनों के बीच स्पीड बढ़ाकर 110 किमी प्रतिघंटा कर दी गई है. ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्रा के समय में बचत होगी. यात्री कम समय में अपना सफर पूरा कर पाएंगे.

ट्रैक और सिग्नल अपग्रेड
पिछले कुछ समय से 50 किलोमीटर लंबे जोधपुर से फुलेरा के बीच इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का ट्रायल चल रहा था. ट्रायल सफल होने के बाद रेलवे सीआरएस की तरफ से अनुमति दी गई है. ट्रायल के दौरान ट्रैक की क्षमता, पुलों की क्षमता और सिग्नल प्लानिंग अपग्रेड कर दी गयी है.

READ THIS ALSO :  लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ भारतीय प्‍लेन, चारों तरफ पसरा गहरा सन्‍नाटा, अचानक हरकत में आए पाक कमांडो, और फिर...

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:42 IST


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top