राजस्थान की इस हेरिटेज ट्रेन समय बदला, एक कोच में कीजिए 2 स्थानों की सैर, मजेदार रहेगा सफर

जोधपुर. हेरिटेज ट्रेन छुक छुक कर चल पड़ी है. ये मारवाड़ के दो पर्यटन स्थलों की सैर करा रही है. एक कोच वाली इस हेरिटेज ट्रेन के समय में जोधपुर रेल मंडल ने बदलाव किया है. लेकिन फिर भी जोधपुर के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा.

राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोरम घाट जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जोधपुर रेल मंडल ने जिस तरह से ट्रेन के समय में परिवर्तन किया है. पर्यटक अब हेरिटेज ट्रेन से सुबह मारवाड़ जंक्शन से रवाना होकर शाम को वापिस लौट सकेंगे. एक इंजन-एक चेयरकार की ये हेरिटेज ट्रेन एक दिन में गोरम घाट और कामली घाट की सैर करा देगी.

जोधपुर के यात्रियों को नहीं मिलेगी ये ट्रेन
रेलवे ने एक सप्ताह पहले ही इस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया है, लेकिन जोधपुर लौटने वाले पर्यटकों को ये ट्रेन नहीं मिल पाएगी. उन्हें बस या अन्य साधन से ही लौटना पड़ेगा. समय परिवर्तन करने के बाद भी हेरिटेज ट्रेन शाम को जब मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी, तब तक जोधपुर की अंतिम ट्रेन भी निकल चुकी होती है.

यह रहेगा ट्रेन का रूटीन
करीब 9 माह पूर्व कालका-शिमला की टॉय ट्रेन की तर्ज पर ही इस हेरिटेज ट्रेन को भाप के इंजन जैसे इंजन के साथ एक एसी चेयरकार कोच लगाकर शुरू किया था. लेकिन इसका समय ऐसा था जिसके कारण न पर्यटक नहीं मिल पा रहे थे. इसलिए रेलवे ने 7 जुलाई से हेरिटेज ट्रेन का समय बदल दिया. ये ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर सुबह साढ़े 11 बजे कामलीघाट स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर ट्रेन शाम 5:20 मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी. इस हेरिटेज ट्रेन में एक बार में 55-60 यात्री यात्रा कर सकेंगे. ट्रेन में एक व्यक्ति के आने-जाने का किराया ‌2 हजार रुपए है. ये हेरिटेज ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार छोड़ बाकी दिन चलेगी.

READ THIS ALSO :  भोपाल का फेमस भोजताल टूरिस्ट प्वॉइंट, यहां देखें प्रकृति का सुनहरा नजारा

साथ हाथी-घोड़े और पालकी
रेलवे ने वैकल्पिक ट्रेन को आकर्षक लुक देने लिए इसके इंजन को पुराने भाप इंजन का आकार दिया है. हेरिटेज ट्रेन के सिंगल कोच पर राजस्थानी चित्रकारी के साथ हाथी-घोड़े और पालकी उकेरी गई है. वातानुकूलित हेरिटेज ट्रेन गोरम घाट, फुलाद और कामलीघाट स्टेशन पर तो रुकेगी, लेकिन पर्यटक इसे बीच रास्ते में भी रुकवा सकते हैं. इस ट्रेन के साथ 49 सीट का विस्टा डोम कोच, एक स्टाफ का कोच और एक इंजन लगाया है.

जोधपुर के पर्यटकों की मांग
जोधपुर से मारवाड़ जाने के लिए सुबह 7:15 और 8:05 बजे ट्रेन है. वापसी में वहां से अपराह्न 16:50 और 17:10 बजे जोधपुर की ट्रेन है. हेरिटेज ट्रेन का मारवाड़ जंक्शन पहुंचने का समय 5:20 का है. जोधपुर लौटने वाली ट्रेन 10 मिनट पहले ही निकल जाती है. ऐसे में पर्यटकों की डिमांड है कि रेलवे बोर्ड कामली घाट पर ठहराव के समय में 20-25 मिनट कम कर दें तो जोधपुर के पर्यटक को जोधपुर की ट्रेन मिल सकेगी.

Tags: Jodhpur News, Local18, Tour and Travels


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top