राइडर्स ने ढूंढा अनोखा रास्ता, दिल खुश कर देगी सुंदरता, यहां लॉन्ग ड्राइव-ट्रैकिंग का मजा, देखें PHOTOS

04

आगे बताया कि यूं तो यह स्थान बहुत रमणीय है, लेकिन यदि आप यहां खानपान का आनंद लेना चाहते हैं तो उसकी तैयारी आपको ही करना होगी. गांव की छोटी-छोटी दुकानें चाय, चिप्स, बिस्कुट की कमी तो दूर कर देंगी, लेकिन भोजन मिलना संभव नहीं. इसलिए अच्छा होगा कि भोजन-पानी साथ रखें. चूंकि मार्ग में सघन वन हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अंधेरा होने से पहले बाईपास पर आ जाएं. यदि आप ऑफ रोड राइड या ट्रैकिंग करना चाहते हैं तो स्थानीय लोगों की मदद लें. अन्यथा आप रास्ता भटक भी सकते हैं. यहां बेशक बरसाती नदियां उथली नजर आएं, लेकिन उनमें जाने की कोशिश न करें, क्योंकि उनका जलस्तर दूर हो रही वर्षा के कारण अचानक बढ़ सकता है.


Source link

READ THIS ALSO :  साजिश के जाल में फंसा पूरा एयरपोर्ट, IB अफसरों के बाद लिस्‍ट में आया इनका नाम, सब पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top