प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के चलते प्रयागराज दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करने में लगा है. यहां इसके अलावा भी कई ऐसी जगह हैं जो अपने आप में बहुत सी सुंदरता, शांति और सुकुनू समेटे हुए हैं. कुछ जगहों से तो शहर और इलाके का आकर्षक नजारा दिखता है. प्रयागराज में ही मौजूद यमुना के किनारे का माैजूरी घाट भी देश-विदेश के नागरिकों को अपनी सुंदरता की तरफ आकर्षित करने में पीछे नहीं है.
यहां का नजारा लंदन के नजारे को भी फेल कर देने वाला होता है.थेम्स ब्रिज जैसा है नजारागंगा-जमुना के बीच में स्थित प्रयागराज देश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों शामिल है. प्रयागराज के कीडगंज में यमुना के किनारे स्थित मौज गिरी घाट लंदन के थेम्स नदी पर बने ब्रिज का नजारा पेश करता है. मौज गिरी घाट पर बने हेलीपैड से जहां एक तरफ प्रदेश का एकमात्र सस्पेंशन ब्रिज नैनी ब्रिज दिखता है तो वहीं दूसरी ओर पुराना यमुना ब्रिज नजर आता है. इस शानदार नजारे का दीदार करने के लिए लोग आ रहे हैं.नहीं लगता कोई शुल्कप्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम के सहयोग से विकसित मौज गिरी घाट अपनी सुंदरता और शानदार बनावट की वजह से लोगों में लोकप्रिय है.
यहां की स्वच्छता और साफ-सफाई अन्य पर्यटन स्थलों से काफी बेहतरीन है. यहां पर बने हेलीपैड पर खड़े होकर यमुना नदी का नजारा शांत और रमणीय नजर आता है. खास बात यह है कि यहां पर सुबह सूर्योदय देखने के लिए और शाम को सूर्यास्त देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच जाते हैं. मौज गिरी घाट पर आने का कोई शुल्क नहीं लगता है.यहीं मौजूद है फ्लोटिंग रेस्टोरेंटमौज गिरी घाट पर ही यमुना नदी पर बने कुछ खास स्थान भी मौजूद हैं जैसे की प्रदेश का पहला तैरता हुआ रेस्टोरेंट जिसे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट कहा जाता है यहीं पर मौजूद है. त्रिवेणी बोट क्लब एवं उत्तर प्रदेश बोट क्लब मौजूद है. इसी बहाने यहां पर और भी पर्यटक आते रहते हैं. प्रयागराज का एकमात्र पांच सितारा होटल भी मौज गिरी घाट पर ही बन रहा है. मौज गिरी घाट पर ही देश के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े के सन्यासी माघ मेला और महाकुंभ के दौरान अपना डेरा डालते हैं