01
लखीमपुर खीरी में आपको ऐतिहासिक राजमहल देखने को मिलेगा. वहीं, भुलभूलैया देखिए. जिले के तराई अंचल में बसा कस्बा खैरागढ़ स्टेट की राजधानी रहा है. उस समय रियासत की महारानी सुरथकुमारी ने 1920 के दशक में रामजमहल और 1924 के दशक में सरयू नदी के तट पर भूलभुलैया मंदिर का निर्माण कराया था. यह सभी ऐतिहासिक धरोहर हैं. जिनको देखने के लिए पर्यटक आते रहते हैं. सरकार से इसे पर्यटन स्थलों की सूची शामिल किए जाने की मांग भी की जाती रही है,लेकिन अभी तक इसमे सफलता नही मिल सकी है। कस्बे के दक्षिण की ओर तीन किमी दूर स्थित भूलभुलैया का निर्माण महारानी सुरथ कुमारी ने करवाया था. इसके अलावा खैरीगढ़ के पास जंगल में किला गौरी शाह, काली माता मंदिर, व भूमिसरन बाबा भी ऐतिहासिक स्थल हैं.