भारत के इन 7 शहरों में Non-Veg Foods की है No Entry! आइए जानते हैं इनके नाम

Non-Veg Foods Banned: वैसे तो आप दुनिया के उस इकलौते शहर के बारे में जानते ही होंगे जहां नॉन वेज खाना नहीं खाया जाता है और सरकार की तरफ से ही भारत के इस शहर में नॉनवेज को बैन किया गया है. जी हां, हम गुजरात के भावनगर जिले में पालिताना (Palitana) की बात कर रहे हैं. ये दुनिया का पहला शहर जहां अंडे, मांस की बिक्री बैन है. यहां तक कि जानवरों को काटना भी एक बड़ा अपराध माना जाता है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत में सिर्फ पालिताना नहीं बल्कि 7 और भी शहर हैं जहां नॉनवेज बैन है.

भारत के इन शहरों में मांस खाने और बेचने पर रोक!
आज के समय में आसानी से कुछ भी खाने-पीने को मिल जाता है. यहां तक कि नॉनवेज फूड रेस्टोरेंट की भी लंबी लाई लग चुकी है. हालांकि, भारत में ऐसी जगहें भी हैं जहां आपको नॉनवेज नहीं मिलेगा. मांसाहारी खाने को लेकर सख्त नियम बने हुए हैं. यहां तक कि मांस को खाना और बेचना तक इन जगहों पर एक अपराध माना गया है. आइए भारत के उन 7 शहरों के बारे में जानते हैं जहां नॉनवेज बैन है.

पुष्कर (Pushkar)

भारत के राजस्थान में स्थित पुष्कर एक ऐसा शहर जो सिर्फ धार्मिक स्थल के तौर पर नहीं बल्कि घूमने-फिरने के लिए भी जाना जाता है. इस पवित्र शहर में मांसाहारी भोजन वर्जित है. यहां मांस बेचना और खाना दोनों ही वर्जित है. ब्रह्मा मंदिर और वार्षिक ऊंट मेले के लिए पुष्कर काफी प्रसिद्ध है.

ऋषिकेश (Rishikesh)

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश शहर भी एक प्रसिद्ध पर्यटक जगह है. इसे भी धार्मिक और पवित्र शहर माना जाता है और यहां भी मांसाहारी भोजन प्रतिबंध है. मांस बेचना और खाना यहां पर भी मना है. इसे जगह को मोक्ष प्राप्ति के लिए भी बड़ा खास माना जाता है. बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन के लिए काफी संख्या में लोग ऋषिकेश आते हैं.

READ THIS ALSO:  Prayagraj Tourist Places - प्रयागराज में घूमने के लिए त्रिवेणी संगम, किला, लेटे हनुमान मन्दिर, जवाहर तारामंडल और अन्य स्थान

अयोध्या (Ayodhya)

उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मांस मिलता है, लेकिन भगवान राम की नगरी अयोध्या में मांस वर्जित है. श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण होने के बाद से नॉनवेज की एक दुकान आपको देखने को नहीं मिलेगी. अयोध्या में मांसाहारी खाना नहीं मिलेगा. यहां भी मांस को बेचना और खाना बैन है.

हरिद्वार (Haridwar)

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में भी मांस का सेवन मना है. यहां पवित्र गंगा के अलावा प्रसिद्ध मंदिर स्थित है. भारत के पवित्र शहरों में से एक हरिद्वार है. यहां मोक्षदायिनी गंगा में स्नान करने के लिए कई श्रद्धालु आते हैं. इसलिए हरिद्वार में आपको नॉनवेज की दुकान देखने को नहीं मिलेगी. आप यहां शाकाहारी खाना खा सकते हैं.

वृंदावन (Vrindavan)

उत्तर प्रदेश का एक शहर वृंदावन जो श्री बांके बिहारी लाल मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, यहां भी अंडा-मीट या मछली आदि कोई भी मांस आपको नहीं मिलेगा. वृंदावन में भी नॉनवेज बैन है. यहां सिर्फ शाकाहारी और सात्विक भोजन मिलता है. यहां तक कि प्याज लहसुन से बनी चीजें भी वृंदावन में कई जगहों पर नहीं मिलती है. श्रीकृष्ण की बचपन की लीलाओं से जुड़ी नगरी वृंदावन में शाकाहारी भोजन मिलता है.

माउंट आबू (Mount Abu)

राजस्थान के जोधपुर के निकट सिरोही जिले में माउंट आबू स्थित और यहां भी मांसाहारी खाने पर बैन है. धार्मिक स्थलों में से एक होने की वजह से यहां अंडे-मांस पर बैन है.

तिरुपति (Tirupati)

भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का एक शहर तिरुपति है, जहां मांसाहारी खाना वर्जित है. हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए ये एक प्रसिद्ध जगह है. यहां पर श्री वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति बाला जी मंदिर, श्री पद्मावती समोवर मंदिर, श्री कमलेश्वर स्वामी मंदिर समेत कई दर्शनीय स्थल हैं. ये भी पवित्र शहर है और यहां भी मांस की मनाही है.

READ THIS ALSO:  यहां है भारत की मशहूर झीलें जिनकी खूबसूरती देख नहीं थकते पर्यटक, जानिए क्यों हैं ये खास

Tags: Lifestyle, Travel

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top