सिरोही. माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां हर मौसम में पर्यटकों की भीड़ रहती है. गर्मी औऱ सर्दी तो ठीक है लेकिन बारिश का मौसम खतरनाक रहता है. इसलिए यहां आने वाले सैलानियों को विशेष सावधानी बरतना चाहिए. वो नदी-झरनों और पहाड़ों से दूर रहें.
प्रदेश का प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू बारिश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक हैं. यहां बारिश में सुंदर पहाड़ों और झरनों के नजारों का पर्यटक लुत्फ उठाते हैं. लेकिन कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां मानसून में जरा सी लापरवाही जान पर बन आती है. आज हम आपकों ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लापरवाही बरतना खतरे से खाली नहीं है.
चट्टान गिरने का खतरा
माउंट आबू-आबूरोड मार्ग, अम्बाजी-आबूरोड मार्ग और आबूरोड-उदयपुर फोरलेन पर कई स्थानों पर बारिश में पहाड़ों से पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है. कई स्थानों पर चेतावनी बोर्ड भी लगे हैं. लेकिन फिर भी पर्यटक यहां झरनों के साथ सेल्फी लेने रूक जाते हैं. पत्थर गिरने से हादसा हो सकता है. कुछ साल पहले यहां पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से रास्ता बंद हो गया था. इससे आवागमन रोकना पड़ा था. बारिश में इस रास्ते में रूकना खतरे से खाली नहीं है.
अरावली की पहाड़ियों से रखें सुरक्षित दूरी
माउंट आबू मार्ग पर छीपाबेरी से सातघूम, 20 नम्बर पिलर, ऋषिकेश सहित कुछ जगहों पर बारिश में झरने बहते हैं. कई पर्यटक झरने के पास वाहन रोककर नहाने का लुत्फ उठाते हैं. ये बेहद जोखिम भरा है. क्योंकि कई बार एकदम से पानी का तेज बहाव आ जाता है, इसमें कई लोग बह चुके हैं. इसलिए इन झरनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखना जरूरी है. इसके अलावा आबूरोड से गुजरने वाली बनास नदी में भी लोग नहाने उतरते हैं. यहां नहाने के दौरान जयपुर के दो बच्चे डूब गए थे.
ये सावधानी जरूर बरतें
आपदा प्रबंधन में लीडर ट्रेनर और कमेटी सदस्य कमल किशोर पुरोहित ने सलाह दी कि माउंट आबू आने वाले पर्यटकों को आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर बारिश के समय विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. यहां बने पॉइंट पर सेल्फी लेने से बचना चाहिए, क्योंकि बारिश के समय पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है. कई लोग झरनों में नहाने उतर जाते हैं. ये भी खतरनाक है. पहाड़ों से पानी का तेज बहाव आता है इसमें बहने का खतरा रहता है. लोगों को इन झरनों से दूर रहना चाहिए. बनास नदी सहित किसी भी नदी या नाले में नहाने नहीं जाना चाहिए. बारिश में जल स्तर बढ़ने से डूबने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.
Tags: Local18, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 21:02 IST