बरसात में घूमने का बना रहे हैं प्‍लान? एक बार जरूर पहुंचें ‘कुर्ग’, खूबसूरत नजारा देख रह जाएंगे दंग, यहां से लें पूरी जानकारी

Best Tourist destination in monsoon: मानसून में अगर आप किसी नई जगह को एक्‍सप्‍लोर करने की सोच रहे हैं तो कर्नाटक में मौजूद कुर्ग (Coorg) का एक बार जरूर प्‍लान बनाएं. कुर्ग को “कोडग” नाम से भी जाना जाता है जो दुनियाभर के सैलानियों के बीच काफी पॉपुलर है. अगर आप हरियाली पसंद करते हैं और कॉफी के दिवाने हैं तो भी आपके लिए यह जगह स्‍पेशल हो सकती है. दूर तक फैले कॉफी बागान के लिए यह जगह दुनियाभर में जाना जाता है. यहां का Abbey Falls और Iruppu Falls अपनी सुंदरता और शांति के लिए प्रसिद्ध है. यही नहीं, कुर्ग बौद्ध संस्कृति का भी एक प्रमुख स्थल है. यहां कई ट्रैकिंग और हाइकिंग रूट्स भी हैं जो एडवेंचर प्रेमियों को आकर्षित करते हैं. इसके अलावा, राफ्टिंग और कैम्पिंग की सुविधा भी यहां उपलब्ध है. तो आइए जानते हैं कि मॉनसून में कुर्ग क्‍यों है खास.

कुर्ग में क्‍या है खास

खूबसूरत दृश्य-आप यहां का अबे फॉल (Abbey Falls) जाएंगे तो इस खूबसूरत जलप्रपात के दीवाने हो जाएंगे. घने जंगलों और कॉफी बागानों के बीच स्थित यह जगह मॉनसून में काफी खूबसूरत लगता है. बरसात में इसमें पानी का प्रवाह तेज होता है जो इसे और भी आकर्षक बना देता है.

रावण की कूप (Raja’s Seat)-कुर्ग की यह जगह भी मानसून में काफी खूबसूरत दिखती है. यहां से आप घाटी और आसपास के पहाड़ों का मनमोहक दृश्य देख सकते हैं. यह स्थान सूर्यास्त और सूर्योदय के समय विशेष रूप से खूबसूरत लगता है.

कुफरी (Kushalnagar)- यहां आप बौद्ध मठ (Namdroling Monastery) देख सकते हैं. यह एक धार्मिक महत्‍व वाली जगह है जहां जाकर आप सांस्कृतिक विरासत को काफी करीब से महसूस कर सकते हैं.

READ THIS ALSO :  पुतिन के 'घर' में 10 घंटे से फंसे हैं 220 इंडियन, फर्श पर सोकर बिताए रात, एयर इंडिया को क्यों कोस रहे लोग?

नागरहोल नेशनल पार्क(Nagarhole National Park)-यह एक प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य है जहां आप बाघ, हाथी और अन्य जंगली जीव जंतू का आसपास से गुजरे देख सकते हैं. मॉनसून में यहां की हरियाली और जंगली जीवन काफी आकर्षक लगता है.

सीजर गार्डन (Coffee Estates)- कुर्ग आकर अगर आपने यहां की कॉफी बागान न घूमा तो यात्रा अधूरी है. आप एक शानदार अनुभव को महसूस कर सकते हैं और यहां आकर खेती के तरीके को भी करीब से देख सकते हैं. इसके अलावा, आप यहां कावेरी नदी का उद्गम स्‍थल त्रेवन्त, कुर्ग म्‍यूजियम, धवागिरी फॉल, कोडगु के किले और मंदिर आदि घूम सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:बरसात में जंगल की हरियाली का लेना है मजा? पहुंचें सतपुड़ा नेशनल पार्क, मौज मस्ती के साथ उठा सकेंगे हरियाली का मजा

ट्रैवल का क्‍या है बजट- सबसे आरामदायक तरीका है कि आप फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचे और फिर टैक्सी या बस से कुर्ग आ जाएं. बता दें कि दिल्ली से बेंगलुरु का फ्लाइट का खर्च लगभग 3,000 से 7,000 हो सकता है. जबकि बेंगलुरु से कुर्ग की दूरी लगभग 250 किमी है और आप टैक्सी या बस से यहां पहुंच सकते हैं. दिल्ली से बेंगलुरु के लिए ट्रेन यात्रा का खर्च 1,500 से ₹3,000  होगा और लगभग 36 से 40 घंटे में आप यहां पहुंचेंगे. दिल्ली से कुर्ग तक अगर आप खुद ड्राइविंग करने का सोच रहे हैं, तो दिल्ली से कुर्ग की सड़क यात्रा लगभग 2,000 किमी की होगी. इस यात्रा का खर्च पेट्रोल और सड़क टोल मिलाकर लगभग 20000 से ₹30,000 तक हो सकता है.

READ THIS ALSO :  काम और आराम दोनों मिलेगा, दिल्ली NCR के पास बसी हैं ये 3 खूबसूरत जगहें, ऑफिस टीम के साथ बनाएं प्लान

Tags: Domestic Travel, Karnataka, Lifestyle, Travel


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top