प्लेन का टुकड़ा था छोटा, मगर नुकसान करता बड़ा, अगर इमरजेंसी लैंडिंग नहीं होती तो क्या हो जाता, जानें सबtravelingmit

Plane Part found in Vasant Kunj: वंसतकुंज के शंकर विहार में इलाके में मिला एयरक्राफ्ट का टुकड़ा देखने में तो छोटा था, लेकिन समय पर उसके बारे में पता न चलता तो नुकसान बड़ा हो सकता था. हालांकि, एयरक्राफ्ट के इस टुकड़े को लेकर ना ही डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन और ना ही एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की तरह से स्थिति साफ की गई है. लेकिन, टुकड़े की तस्‍वीर सामने आने के बाद इस मामले की गंभीरता का आंकलन जरूर शुरू हो चुका है. आंकलन इस बात का भी किया जा रहा है कि यदि समय पर इस बाबत पता नहीं चलता, तो किस हद तक खामियाजा भुगतना पड़ सकता था.

एविएशन इंजीनियरिंग जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी ने बनाया कि वसंतकुंज इलाके मिला एयरक्राफ्ट का यह टुकड़ा ऑयल फिलिंग डोर, टॉयलेट रिफ्यूलिंग डोर, एयर टर्बाइन फ्यूल रिफ्यूलिंग डोर, नोज ह्लील डोर या इलेक्ट्रिक पैनल का हिस्‍सा हो सकता है. प्‍लेन के टेकऑफ से पहले एयरलाइंस इंजीनियरिंग टीम सभी गेट्स को चेक करती है. यदि चूकवश यह गेट खुले रह गए होंगे तो हवा के दवाब की वजह से इनके टूटने की पूरी संभावना होती है. इसके अलावा, यह टुकड़ा एयरक्राफ्ट के विंग में लगे स्पॉइलर का हिस्‍सा भी हो सकता है. इस सभी संभावनाओं में सबसे अधिक संभावना एयरक्राफ्ट स्‍पॉइलर को लेकर जताई जा रही है.

वसंतकुंज इलाके में प्‍लेन के टुकड़े मिलने की घटना के बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. एटीसी ने विमान की पहचान का प्‍लेन की प्रिकॉशनरी लैंडिंग दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कराई है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

क्‍या होता, अगर ना होती समय पर इमरजेंसी लैंडिंग
निजी एयरलाइंस से जुड़े सीनियर कैप्‍टन के अनुसार, पूरी संभावना है कि तस्‍वीर में दिख रहा पार्ट एयरक्राफ्ट विंग में लगे स्‍पॉइलर का हिस्‍सा हो. यदि यह स्‍पॉइलर का हिस्‍सा है तो निश्चित तौर पर यह एयरक्राफ्ट के लिए सेफ्टी रिस्‍क था. इसके न रहने से एयरक्राफ्ट की लैंडिंग परफामेंस पर भी फर्क पड़ता है. दरअसल, एयरक्राफ्ट को रोकने के लिए तीन सिस्‍टम एक साथ काम करते हैं. पहला है – ब्रेकिंग सिस्‍टम, दूसरा- इंजन रिवसर्स सिस्‍टम और तीसरा है स्‍पॉइलर्स. स्‍पॉइलर्स का काम ह्वील और रनवे के बीच के ट्रैक्‍शन को कम करना है. स्‍पॉइलर्स एयरक्राफ्ट के ब्रेकिंग सिस्‍टम को इफेक्टिव बनाती हैं.

Delhi Airport, IGI Airport, Air India Express, AI 145, plane fragment found in Vasant Kunj, Air India Express plane fragment, airport news, Delhi Airport News, IGI Airport News, Delhi Airport News Latest, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस, एआई 145, वसंतकुंज में मिला प्‍लेन का टुकड़ा, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस प्‍लेन का टुकड़ा, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, आईजीआई एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज लेटेस्‍ट,

READ THIS ALSO :  Exploring Nepal in 3 Days: A Journey of a Lifetime
वसंतकुंज इलाके में आसमान से गिरा टुकड़ा एयरक्राफ्ट के किस हिस्‍से का पार्ट है, जानने के लिए डीजीसीए सहित तमाम एजेंसियां जुट गई. वहीं, एक्‍सपर्ट के अनुसार यह टुकड़ा प्‍लेन के किस हिस्‍से का पार्ट है, जानने के लिए क्लिक करें.

क्‍या इस्‍पॉलर के बिना प्‍लेन में नहीं लगते ब्रेक?
सीनियर कैप्‍टन बताते हैं कि इस्‍पॉलर के डैमेज होने का असर लैंडिंग के बाद एयरक्राफ्ट की स्‍पीड को कम करने, ब्रेकिंग सिस्‍टम के साथ लैंडिंग डिस्‍टेंस पर भी असर पड़ता है. इस्‍पॉलर टूटने की बाद पायलट को एयरक्राफ्ट रोकने के लिए अधिक दूरी चाहिए होगी. यदि पायलट इस बात से अनभिज्ञ है कि उसके विंग का स्‍पॉइलर टूट गया है तो वह लैंडिंग डिस्‍टेंस कैलकुले करने में चूक कर सकता है. इस चूक को दिल्‍ली और मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट पर संभाला जा सकता है, लेकिन रनवे टेबलटॉप रनवे हुए तो नतीजे गंभीर हो सकते हैं.

एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश | Delhi airport MLCP car parking charges more than Lucknow air return ticket broken car locks | Delhi Airport, IGI Airport, Car Parking in Delhi Airport, Delhi Airport Car Parking Charges, MLCP Car Parking Charges, Delhi Airport News, Airport News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट में कार पार्किंग, दिल्‍ली एयरपोर्ट कार पार्किंग चार्जेज, एमएलसीपी कार पार्किंग चार्जेंज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज,

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कार पार्किंग चार्ज के नाम पर एक यात्री से इतने रुपए वसूल लिए गए, जितने रुपयों में आप लखनऊ का रिटर्न टिकट खरीद लें. मामला यही पर खत्‍म नहीं होता, वह जब अपनी कार के पास पहुंचा तो उसके हाल देखकर उसके होश उड़ गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

क्‍या है पूरा मामला
दिल्‍ली पुलिस कंट्रोल रूम को 2 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक महिला ने कॉल कर जानकारी दी थी कि उनकी छत के ऊपर से गुजर रहे एक एयरक्राफ्ट का टुकड़ा टूट कर उनकी छत पर गिरा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्‍काल इसकी जानकारी दिल्‍ली एयरपोर्ट प्रबंधन और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी गई. एटीसी ने प्रोटोकॉल प्रोसीजर फॉलो करते हुए एयर इंडिया एक्‍सप्रेस की बहरीन के लिए रवाना हुई फ्लाइट IX-145 को वापस बुला लिया, जिसकी इमरजेंसी लैंडिंग आईजीआई एयरपोर्ट पर कराई गई. हालांकि, इस बाबत एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का कहना है कि वह अभी इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि इस टुकड़ा उनके विमान का है या नहीं.

READ THIS ALSO :  Top 10 Tourist Places In Himachal Pradesh

Tags: Air India Express, Airport Diaries, Delhi airport, Delhi news, IGI airport

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top