जम्मू कश्मीर की खूबसूरती किसी दूसरे ठिकानों की खूबसूरती से बहुत ज्यादा खास है। कश्मीर में आपको नेचुरल लैंडस्केप्स और बर्फ से ढके पर्वत दिखाई देंगे। हरी-भरी वादियां बहुत ही सुंदर तालाब और मन को मोह लेने वाले पानी के झरने आपको दिखाई देंगे।
कश्मीर में आप जो भी वक्त बिताएंगे ओ वक्त आपके जिंदगी के लिए बहुत ही खास हो आनंददाई हो इसके लिए हमने आपके लिए कुछ ऐसे ठिकानों को चुना है जो आपको कश्मीर के आपके सफर को बहुत ज्यादा खास बनाएंगे।
आगे बढ़ने से पहले मैं आपको जम्मू कश्मीर जाने के लिए कौन-कौन से मार्गों को आप अपना सकते हैं उसके बारे में बताने वाला हूं।
हवाई मार्ग: By Flight(जम्मू कश्मीर)
कश्मीर में आपको जम्मू और श्रीनगर ऐसे दो बड़े हवाई अड्डे आपकी सेवा के लिए मिल जाएंगे। श्रीनगर हवाई अड्डा मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा, जम्मू और भारत के और कई सारे शहरों से जुड़ा हुआ है। इस एयरपोर्ट का नाम है शेख उल आलम अंतरराष्ट्रीय विमानतल श्रीनगर।
रेलवे मार्ग:By Train(जम्मू कश्मीर)
जम्मू कश्मीर में आपको रेलवे का जाल भी अच्छी तरह से मिल जाएगा। जम्मू तवी जम्मू कश्मीर की सर्दियों की राजधानी है और पूरे जम्मू कश्मीर इलाकों में सबसे ज्यादा प्रवासियों का शहर है।यह मार्ग भारत के अन्य कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है इसलिए जम्मू-कश्मीर आने के लिए आपको हवाई यातायात के साथ-साथ रेल मार्ग भी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराता है।
रोड मार्ग :By Road(जम्मू कश्मीर)
अगर आप जम्मू कश्मीर बाय रोड जाना चाहते हैं तो भी आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।नेशनल हाईवे 1 और नेशनल हाईवे 44 इन दो बड़े रास्तोंकी की वजह से पूरा जम्मू कश्मीर भारत के बाकी सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।तो यह रही बात जम्मू-कश्मीर पहुंच जाने की । अगर आप जम्मू कश्मीर जाने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आप अपने सहूलियत के अनुसार बाय रोड बाय और बाय ट्रेन जा सकते हैं।
कश्मीर के पर्यटन स्थल
तो चलिए अब मैं आपको कश्मीर की वादियों में कौन-कौन से ऐसे ठिकाने जिन्हें आप को देख लेना चाहिए उनके बारे में विस्तृत जानकारी दे देता हूं।
पहलगाम:PAHALGAM(जम्मू कश्मीर)
जम्मू कश्मीर में एक बहुत ही अदभुत और आकर्षक ठिकान है पहलगाम। राजधानी श्रीनगर से लगभग 95 किलोमीटर दूर पहलगाम फूलों की घाटी के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। चारों तरफ हरी-भरी पहाड़ियां, स्वच्छ पानी के तालाब और हर तरफ सुहाना मौसम यही पहलगाम की खासियत है। पहलगाम में कुछ आपको ऐसे ठिकान देखने को मिलेंगे जो बिल्कुल ही रेयर है। वहां पर कोई ज्यादा पर्यटक नहीं जाती हैं।श्रीनगर से पहलगाम जाने के लिए आप किसी भी टैक्सी या अपनी खुद की गाड़ी से ड्राइव करके जा सकते हैं। सबसे बेस्ट तरीका यही है कि आप प्राइवेट कैब रेंट से लेकर पहलगाम पहुंच सकते हैं।
गुलमर्ग:GULAMRG (जम्मू कश्मीर)
गुलमर्ग प्रसिद्ध है फूलों की खूबसूरती के लिए ।चारों तरफ आपको रंग बिरंगी फूल और शानदार कुदरत के नजारे देखने को मिलेंगे। गुलमर्ग एडवेंचरस स्पोर्ट्स में भी बहुत ज्यादा फेमस है। यहां आपको स्कीइंग करने को मिलेगी ।यह बहुत ही प्रसिद्ध जम्मू कश्मीर का खेल है। ठंड के दिनों में गुलमर्ग पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ रहता है। आप श्रीनगर से निकलकर गुलमर्ग आ सकते हैं। श्रीनगर से गुलमर्ग ज्यादा दूर नहीं है सिर्फ 51 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां की जो लोकल बसेस है वह टांग मार्ग मार्केट तक आपको लेकर चली जाएगी उसके बाद आपको गुलमर्ग जाने के लिए वहां किराए पर गाड़ियां उपलब्ध है। श्रीनगर से गुलमर्ग अंदाज एक घंटा लग सकता है।
श्रीनगर:SRINAGAR(जम्मू कश्मीर)
श्रीनगर कश्मीर की वादियों का एक प्रमुख पर्यटन ठिकान है ।श्रीनगर भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। जम्मू कश्मीर की वादियों में सबसे ज्यादा आबादी वाला अगर कोई शहर है वह है श्रीनगर ,और श्रीनगर कश्मीर की सांस्कृतिक विविधता का एक ठिकान भी है ।यहां का सबसे फेमस दल लेक है। और इस झील के अंदर जो शिकारा है यह शिकारा राइड यानी कि बोट राइड पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है ।अगर आप श्रीनगर आते हैं तो यह शिकारा राइड करना मत भूलेगा ।अपनी फैमिली के साथ वहां रात बिताना आपके लिए एक शानदार अनुभव हो सकता है ।आप किचन के साथ पानी के ऊपर हर तरह की सुविधा से सुसज्जित कोई हाउसबोट भी किराए पर ले सकते हैं। यहां पर बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है ।यहां पर आप वाटर स्पोर्ट्स, स्की हाइकिंग भी एंजॉय कर सकते है। यहां से अलग-अलग ठिकानों के लिए जाने के लिए आपको गाड़ियां किराए पर मिलेगी। अगर आप फ्लाइट से श्रीनगर पहुंच रहे हैं तो श्रीनगर एयरपोर्ट से आप सीधे किराए की टैक्सी लेकर श्रीनगर के सेंटर आ सकते हैं और अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो आप बनिहाल रेलवे स्टेशन पर चढ़कर श्रीनगर के सबसे ज्यादा नजदीक का स्टेशन नौगांव स्टेशन तक उतर सकते हैं
पुलवामा:PULVAMA(जम्मू कश्मीर)
पुलवामा ज्यादातर बिजनेस के लिए जाना जाता है और देसी दूध के लिए भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है ।जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पर्यटन ठिकान पुलवामा को ही कहा जाता है। यहां पर ज्यादातर मंदिर और मस्जिद और कई प्रार्थनास्थल है और कई हिस्टोरिकल मोनुमेंट्स भी है। अगर आप इस इलाके में है तो हर्बल वाटरफॉल, शिकारगढ़ और अवंत ईश्वर मंदिर देखना मत भूलेगा। पुलवामा श्रीनगर से बहुत ज्यादा दूर है कि 320 किलोमीटर दूर है ।यहां जाने के लिए आप ट्रेन या रोड से जा सकते हैं। रोड से जाने के लिए आपको श्रीनगर से कोई प्राइवेट गाड़ी किराए पर लेनी पड़ेगी या आप किसी लोकल बस से भी आप पुलवामा जा सकते हैं और अगर ट्रेन से आप सफर करना चाहते हैं तो पुलवामा का सबसे नजदीकी स्टेशन है काकापोरा यहां उतर सकते हैं। और वहां से कोई लोकल गाड़ी लेकर आप पुलवामा के शहर पुलवामा पहुंच सकते हैं
सोनमर्ग:SONMARG
कश्मीर में सोनमर्ग एक बहुत ही सुंदर और शानदार जगह है। हर किसी को अपनी लाइफ में एक बार सोनमर्ग तो जरूर विजिट कर लेना चाहिए ।सोनमर्ग का मतलब होता है गोल्ड मार्ग गोल्ड रोड। वसंत ऋतु में सोनमर्ग की वादियां बहुत ज्यादा खूबसूरत होती है। यहां पर आप कैंपिंग कर सकते हैं या मित्र और फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते हैं। यहां पर आप फैमिली के लिए क्रियाकलाप यानी की जंगलों में मनाई गई पिकनिक एंजॉय कर सकते हैं ।यहां पर हाइकिंग भी बहुत ज्यादा फेमस है। अगर आप सोनमर्ग रोड से पहुंच जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले श्रीनगर पहुंचना पड़ेगा और वहां से कोई गाड़ी है टैक्सी किराए पर लेकर आपको सोमार्ग को पहुंचना पड़ेगा ।यहां पर कई सारी सरकारी गाड़ियां श्रीनगर से सोनमर्ग तक सफर करती है। आप इसका भी लाभ उठा सकते हैं।
दौड़ा :DODA
दौड़ा यह एक कश्मीर का बहुत ही ज्यादा फेमस पर्यटन स्थल है ।इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है। यहां पर निसर्ग प्रेमी और एडवेंचरस एक्टिविटी में दिलचस्पी रखने वाले लोग आ जाते हैं। यहां पर आप रॉक क्लाइमिंग कर सकते हैं। दौड़ा श्रीनगर से 128 किलोमीटर दूर है और आप अगर 50 किलोमीटर की प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाते हैं तो यहां पहुंचने में आपको लगभग 3 घंटे लग सकते हैं ।श्रीनगर से डोडा जाने के लिए सबसे सही पर्याय यह है कि आप बस से सफर करे।
बेताब वैली:BETAB VALLEY(जम्मू कश्मीर)
बेताब वैली पहलगाम से सिर्फ 5 किलोमीटर की दूरी पर है 1964 में एक फिल्म आई थी कश्मीर की कली और उसके बाद एक कई सारी फिल्में जैसे कि बजरंगी भाईजान की शूटिंग भी यहां पर हुई थी ।सनी देओल की पहली फिल्म बेताब यह भी इसी जगह पर फिल्माई गई थी ,इसलिए इस वैली को बेताब वैली के नाम से जाना जाता है।
पहलगाम इससे सबसे नजदीकी शहर है।यह से बेताब की वादियों तक पहुंचने के लिए आपको लगभग आधा घंटा लग सकता है। और श्रीनगर से पहलगाम जाने के लिए आपको 3 घंटे लग सकते हैं। आप वहां पर 1 नाइट स्टे कर सकते हैं और आजू बाजू के बहुत सारे प्रेक्षणीय स्थल जैसे कि चंदनवाड़ी और रैली लीडर नदी और पहलगाम के कई और ठिकाने आप देख सकते हैं।
दचीगम राष्ट्रीय उद्यान
यह एक राष्ट्रीय उद्यान है और यहां पर लगभग खत्म होने की कगार पर हंगुल और कश्मीर ट्रैक का घर है ।यहां अलग प्रकार के प्राणी और वनस्पतियों के प्रकार आपको दिखाई देंगे ।श्रीनगर से 22 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां पहुंचने के लिए आप कोई भी प्राइवेट कैब किराए पर ले सकते हैं ।जंगल के माहौल में रुचि रखने वाले लोग अक्सर यहां आ जाए करते हैं।
अरु वैली:ARU VALLEY
अरु वैली पहलगाम से 12 किलोमीटर की दूरी पर है अरु वैली पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले श्रीनगर जाना पड़ेगा। श्रीनगर से आप पहले ताम पहुंच सकते हैं और फिर वहां से अरु वैली पहुंच सकते हैं। पहलगाम के नजदीक हिमालयन माउंटेंस के बीचो बीच बसा एक छोटा सा शहर है। कश्मीर में जितने भी छोटे-मोटे शहर है उन्हीं में से एक बहुत ही सुंदर और खूबसूरत शहर है यहां पर तारसर मार्सर नाम का तालाब है जो कि बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है ।यहां से अरु नदी बहती है और इसकी वजह से इस इलाके को अरु वैली का नाम पड़ा है। आप यहां पर घोड़ेसवारी कैंपिंग और ट्रेकिंग कर सकते हैं। सर्दियों के दिनों में यहां पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई वादियां एक अलग ही सुंदरता प्रदान करती हैं।
अमरनाथ:AMARNATH YATRA(जम्मू कश्मीर)
अमरनाथ YATRA भगवान शिव जी के भक्तों के लिए एक बहुत ही सुंदर प्रार्थना स्थल है। यहां पहुंचने के लिए आप श्रीनगर से सीधे हेलीकॉप्टर लेकर अमरनाथ की गुफा तक पहुंच सकते हैं। नहीं तो अगर आप पैदल जाना चाहते हो तो आपको लगभग 13:30 किलोमीटर अंतर पैदल काटना पड़ेगा। हर साल यहां पर लाखों तीर्थयात्री भगवान अमरनाथ जी के दर्शन के लिए आ जाते हैं। एक गुफा के अंदर बर्फ से एक नैसर्गिक तरीके से भगवान शिव जी की मूर्ति हर साल अपने आप बनती हैं और यह अपने आप में एक चमत्कार है।
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यह जाना कि जम्मू-कश्मीर में आप किन-किन जगहों को विजिट कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर सही मायने में धरती का स्वर्ग है और भारत की आन बान और शान है। इस आर्टिकल में हमने कुछ ही जगहों को आपके सामने रखा है वैसे और भी बहुत सारी ऐसी जगह है जहां आप कश्मीर विजिट के दौरान उन जगहों को एक्सप्लोरर कर सकते हैं।
उम्मीद है दोस्तों यह आर्टिकल आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आया रहेगा। इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा।