दुबई एयरपोर्ट ने रोकी स्‍पाइस जेट की उड़ान, बोर्डिंग से पहले रोके गए यात्री, मंत्रालय ने कही यह बड़ी बात

SpiceJet: नगदी की कमी से जूझ रही स्‍पाइस जेट की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब समय पर भुगतान न होने की वजह से एयरपोर्ट ने स्‍पाइस जेट की फ्लाइट का रोकना शुरू कर दिया है. ताजा मामला दुबई एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां भुगतान संबंधी कारणों के चलते दुबई एयरपोर्ट ने स्‍पाइस जेट की फ्लाइट पर रोक लगा दी है.

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दुबई एयरपोर्ट से शेड्यूल्‍ड फ्लाइट में यात्रियों की बोर्डिंग शुरू होती, इससे पहले एयरपोर्ट ऑफियल्‍स ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को विमान में दाखिल होने से रोक दिया. वहीं, इस बाबत खबर लगते ही दुबई से लेकर दिल्‍ली तक खलबली मच गई. स्थिति को बहाल करने के लिए एयरलाइंस के तमाम अधिकारी जुट गए हैं.

स्‍पाइस जेट सूत्रों के अनुसार, इस समस्‍या को जल्‍द से जल्‍द सुलझाने और फ्लाइट ऑपरेशन को बहाल करने के लिए एयरलाइन के सीनियर ऑफिसर और दुबई एयरपोर्ट के ऑफिशिल्‍स के बीच बातचीत जारी है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए नागर विमानन मंत्रालय स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.

Airport: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें | woman come from Jeddah arrested along with her husband by customs officer at Mumbai airport in a surprising matter | mumbai airport, customs, gold smuggling, jeddah mumbai flight, airport news, mumbai airport news, smuggling news, airport diary, मुंबई एयरपोर्ट, कस्‍टम, सोने की तस्‍करी, जेद्दा मुंबई फ्लाइट, एयरपोर्ट न्‍यूज, मुंबई एयरपोर्ट न्‍यूज, तस्‍करी की खबरें, एयरपोर्ट डायरी,

उल्‍लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है, जब भुगतान संबंधी कारणों के चलते स्‍पाइस जेट की फ्लाइट को दुबई एयरपोर्ट पर रोका गया हो. इससे पहले 31 जुलाई को भी बकाया भुगतान न होने की वजह से दुबई एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की बोर्डिंग पर रोक लगा दी थी. जिसके चलते, स्‍पाइस जेट को अपनी 11 दैनिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा था.

वहीं इस बाबत, विमानन मंत्रालय का कहना है कि फिलहाल स्पाइसजेट चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रही हैं. दुबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसका ख्याल स्पाइसजेट के ग्राउंड स्टाफ को रखने के लिए कहा गया है. इस पूरे मसले पर मंत्रालय अपनी नजर बनाए हुए है.

READ THIS ALSO :  Sawan : बाबा गरीब नाथ धाम आ रहे हैं तो ये रूट चार्ट देख लें, 2200 स्वयंसेवक करेंगे आपकी मदद

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top