दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे दूर है यह हिल स्टेशन, शिमला-मनाली को करता है फेल, नहीं है स्वर्ग से कम

आकांक्षा दीक्षित /दिल्ली: दिल्ली वाले खानपान की तरह घूमने-फिरने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं. 2-3 दिन का ब्रेक लेकर हर किसी को रिफ्रेश महसूस होता है. पर ट्रिप प्लान करते वक्त सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर जाया कहां जाएं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं दिल्ली से सिर्फ 5 घंटे ही दूरी पर बसे हिल स्टेशन की जानकारी. इस हिल स्टेशन पर आप पूरे परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं. सुंदर इतना है कि देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा.

दिल्ली से 5 घंटे की दूरी पर बना हिल स्टेशन
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शोघी (Shoghi) नाम का एक हिल स्टेशन है, जिसे फलों की नगरी के नाम से जाना जाता है. यह दिल्ली से महज 5 से 7 घंटे की दूरी पर स्थित है. शोघी हिल स्टेशन को सिटी ऑफ टेंपल भी कहते हैं. यहां 250 साल पुराना तारा देवी मंदिर स्थित है. इसके अलावा शोघी में हनुमान मंदिर, जाखू हिल, काली मंदिर, कंडाघाट जैसे कई पुराने मंदिर मौजूद हैं. इस लिहाज से आप हर उम्र के लोगों के साथ यहां के नजारे और मंदिर देखने के लिए पहुंच सकते हैं.

इस हिल स्टेशन को क्यों कहते हैं फलों की नगरी?
हरे-भरे जंगलों और ऊंचे पहाड़ों से घिरे इस हिल स्टेशन पर जाते ही आपकी सारी टेंशन दूर हो जाएगी. यहां आपको पेड़ रसीले फलों से लदे हुए दिखाई देंगे. यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है. खेती और बागवानी के लिए यह जगह फेमस है. यहां के ताजा फल खाने और उनका रस पीने लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. तभी कुछ लोग इसे फलों की नगरी कहकर पुकारते हैं.

READ THIS ALSO :  'इनके पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है... पर सुकून नहीं है', ये हैं US के 6 सबसे दुखी और न‍िराश शहर

कैसे पहुंचे यहां
बता दें दिल्ली से शोघी की दूरी 370 किलोमीटर है. यहां आप अपनी पर्सनल गाड़ी से जा सकते हैं या फिर ट्रेन से जा सकते है. रोजाना दिल्ली से शोघी तक 10 ट्रेनें चलती हैं. शोघी में नवंबर के आसपास बर्फ भी गिरने लगती है. जाने से पहले आप गूगल पर वहां का तापमान और छोटा-बड़ा अपडेट जान सकते हैं.

Tags: Delhi, Local18, Travel 18


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top