ट्रैवल में घंटों बैठे रहते हैं टॉयलेट में, पेट नहीं होता साफ? एक्सपर्ट के बताए ये 7 टिप्स करें फॉलो, कब्ज नहीं होगा दोबारा

Travel Tips: हर दिन ऑफिस और घर का काम करने से व्यक्ति मेंटली और फिजिकली थक जाता है. स्ट्रेस, काम का टेंशन, वर्क प्रेसर आदि से दिमाग सही से काम नहीं करता. ऐसे में ब्रेक लेने का मन करता है. काफी लोग ब्रेक लेकर अपनी पसंदीदा जगह पर घूमने के लिए निकल भी जाते हैं. लेकिन, कई बार लोग ट्रैवल करते समय भी कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसका वे भरपूर मजा नहीं उठा पाते हैं. अधिकतर लोग ट्रैवल के दौरान कब्ज की समस्या से ग्रस्त होते हैं. इसकी वजह है खानपान, पानी, नींद लेने के समय और स्थान में बदलाव. यदि आपको भी ट्रैवल करने के दौरान ब्लोटिंग, अपच, कब्ज, गैस, पेट में डिस्कम्फर्ट महसूस होती है, तो आप आयुर्वेदिक एक्सपर्ट दीक्षा भावसर के बताए इन जरूरी टिप्स को जरूर आजमाकर देखें.

ट्रैवल के दौरान मेंटली, फिजिकली फिट रखेंगे ये टिप्स

1. हाइड्रेटेड रहें
आप यात्रा कर रहे हैं तो जरूरी नहीं कि आप बहुत सारा पानी पीते रहें. उतना ही पिएं, जितने से आपको शरीर हाइड्रेटेड रहे. यदि आप ठंडी जगह पर यात्रा कर रहे हैं तो कम से कम 5 गिलास पानी पिएं और गर्म जगह पर घूमने जाएं तो 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं.

2. चलते रहना है जरूरी
जरूरी नहीं कि आप हर जगह कार, बाइक या लोकल वाहन से ही पास में भी जाएं. थोड़ा बहुत वॉक भी करें. सुबह कम से कम 30 मिनट तक सूक्ष्म व्यायाम/योग और प्राणायाम का अभ्यास करें. यदि संभव हो तो प्रतिदिन 5000 कदम चलें. पहाड़ों पर घूमने गए हैं तो ट्रेकिंग करें. इससे फिजिकली एक्टिव रहेंगे और बॉडी की एक्सरसाइज भी होगी.

READ THIS ALSO :  पुतिन के 'घर' में 10 घंटे से फंसे हैं 220 इंडियन, फर्श पर सोकर बिताए रात, एयर इंडिया को क्यों कोस रहे लोग?

3. गुनगुना पानी पिएं
यदि आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो आप एक गिलास गर्म पानी या फिर ग्रीन टी सुबह या फिर रात में सोने से पहले पिएं. इससे कब्ज की समस्या नहीं होगी. आसानी से बाउल मूवमेंट होगा. सुबह की शुरुआत ग्रीन टी से करें ना कि ब्रेड, मैदे से बनी चीजों या डीप फ्राई फूड्स खाएं.

इसे भी पढ़ें: इस कड़वी सब्जी का जूस 2 घूंट भी पिएंगे तो सेहत के लिए होगा वरदान, ब्लड शुगर लेवल, वजन करे तेजी से कंट्रोल, जानें 4 फायदे

4. हेल्दी फूड लें
सफर के दौरान आप कुछ लैक्सेटिव फलों जैसे पपीता, केला, स्थानीय फलों का सेवन जरूर करते रहें. हल्का नाश्ता करें. नाश्ते में मैदा खाने से बचें. लंच में मॉडरेट या हेवी फूड ले सकते हैं. इसमें रोटी, पराठा, करी, सलाद आदि शामिल करें. छाछ उपलब्ध हो तो लंच में पिएं.

5. डाइजेस्टिव पिल्स रखें साथ
पुदीना की गोलियां, आंवला कैंडी, हींग, हाजमोला की गोली, खट्टा-मीठा हाजमे की गोली ये सब आयुर्वेदिक चीजें आप अपने साथ जरूर रख लें. जब भी आपको ब्लोटिंग, अपच, गैस, उल्टी, मितली जैसा महसूस हो तो इन्हें खा लें.

6. गाय का घी ले जाएं
सुबह या रात को 1 चम्मच घी गर्म करके पानी के साथ लें. यह अद्भुत असर करता है.

7. आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां
उपरोक्त सभी चीजों का पालन करने के बावजूद भी यदि आप अभी भी कब्ज (constipation) या पेट फूलने की समस्या से ग्रस्त होते हैं तो अपने साथ त्रिफला चूर्ण या इसकी टैबलेट (हल्के कब्ज के लिए) और हरीतकी (haritaki) टैबलेट या चूर्ण (गंभीर कब्ज के लिए) रख सकते हैं.

READ THIS ALSO :  Hyderabad News: यहां है 450 साल पुराना अफ्रीकी पेड़, इसके तने के खोखली जगह पर रह सकते हैं 40 लोग, जानें इतिहास

Tags: Eat healthy, Health, Lifestyle, Travel


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top