कपल्स की पहली पसंद अब पेरिस नहीं! मोस्‍ट रोमांटिक जगहों की लिस्‍ट में बना ये शहर नंबर वन,कौन है नया ‘City of Love’

Most Romantic Place World Wide: दुनिया के सबसे रोमांटिक जगहों (romantic destinations) की चर्चा जब होती है तो पेरिस शहर का नाम सबसे पहले आता है. लंबे समय से पेरिस ‘सिटी ऑफ लव’ के नाम से भी जाना जाता रहा है.

लेकिन हाल ही में यह पाया गया है कि कपल्‍स के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन अब पेरिस नहीं रह गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक नए शोध के मुताबिक, पेरिस की बजाय कपल्‍स हवाई के माउई शहर(Maui, Hawaii) को अधिक पसंद कर रहे हैं. टॉकर रिसर्च और फनजेट वेकेशंस ने 2,000 अमेरिकियों पर एक सर्वेक्षण किया और इसमें पाया कि मोस्‍ट रोमांटिक शहरों की लीस्‍ट में पेरिस पहले स्थान से नीचे खिसक चुका है, जबकि अधिकांश अमेरिकी जोड़ों ने रोमांटिक गेटवे के रूप में माउई, हवाई को पहली पसंद के रूप में चुना है. हालांकि, वोटिंग में जहां माउई को 34 प्रतिशत वोट मिले, वहीं पेरिस को 33 प्रतिशत.

कपल्‍स का क्‍या है मानना
शोध में यह बात सामने आई है कि 69 प्रतिशत कपल्‍स, उन जगहों को अधिक प्रेफर कर रहे हैं जो थोड़े हिडेन डेस्टिनेशन के रूप में हैं और आकार में थोड़े छोटे हैं. जबकि 45 प्रतिशत लोग फेमस जगहों की तुलना में छोटी जगहों पर जाना इसलिए अधिक पसंद कर रहे हैं, क्‍योंकि ऐसी जगहें इंटीमेसी मूड को बढ़ाने और एक दूसरे को कनेक्‍ट करने का बेहतर मौका देती हैं.

यही नहीं, जिन लोगों ने ऐसी जगहों पर साथ में वेकेशन मनाया उन्‍होंने पाया कि एक दूसरे के प्रति प्‍यार दिखाने का उन्‍हें अधिक मौका मिला. वहीं, लगभग 55 प्रतिशत लोगों ने पाया कि बीच पर साथ वॉक वाकई रोमांटिक अनुभव था, जबकि 53 प्रतिशत कपल्‍स का मानना था कि हाथों में हाथ थामें साथ में सनसेट देखना यादगार और रोमांटिक मोमेंट था.

READ THIS ALSO :  IGIA: पैसेंजर्स की जेब के आधार पर तय करते वीजा की फीस, अब तक करोड़ों के किए बारे न्यारे, 7 अरेस्ट, कई की तलाश जारी

इसे भी पढ़ेंधरती पर स्‍वर्ग देखना है तो पहुंचें सिसु वैली, हिमाचल का ये नजारा कभी नहीं देखा होगा आपने

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top