पाली. साल 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है ऐसे में हर कोई ऐसी जगह पर नए साल की शुरुआत करना चाहता है जो उनके लिए काफी यादगार बन जाए. आप भी ऐसी ही जगह ढूंढ रहे है तो पहुंच जाए पाली जिले में आने वाले सुजान जवाई होटल, जो कि राजस्थान का पहला होटल है जो दुनिया के 50 अनोखे होटलों में शुमार है. यहां पर आप नए साल के सेलिब्रेशन से लेकर अपने परिवार के साथ काफी कुछ अच्छा अनुभव कर सकते हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही यहां पर विदेशी पर्यटकों की अधिकता रहती है. यहां के शांति भरे माहौल से लेकर राजस्थान की मेजबानी पूरी दुनिया के पर्यटकों को पसंद आती है. राजस्थान में रोजाना हजारों देसी-विदेशी पर्यटक आते हैं. वाइल्ड लाइफ और एकांत पसंद करने वाले सेलिब्रिटी राजस्थान का रुख करते हैं. खासकर न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भी वे राजस्थान के इस सुजान जवाई होटल आते हैं.
दुनिया में मेजबानी के लिए मशहूर राजस्थान के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश का सुजान जवाई होटल (पाली) दुनिया के 50 अनोखे होटलों में शामिल किया जा चुका है. लिस्ट में शामिल यह भारत का एकमात्र होटल 43वें स्थान पर रहा. जब लंदन के मशहूर गिल्ड हॉल में पुरस्कार समारोह का आयोजन कर रैंकिंग की घोषणा की गई उस वक्त इस होटल ने यह स्थान प्राप्त किया. पूरी दुनिया से अनोखे बेहतरीन 50 होटल को चुनने में 600 होटल एक्सपर्ट, बिजनेसमैन, ट्रैवल जर्नलिस्ट, टीचर और वर्ल्ड ट्रैवलर्स ने एक साल का समय लिया था. उन्होंने दुनिया के सभी महाद्वीपों में होटल्स को अलग-अलग विशेषताओं के आधार पर परखा और फिर 50 होटलों का चयन किया था.
इस होटल में ऐसा क्या है खास?सुजान जवाई की कुछ ऐसी खासियत है, जो इसे भारत और दुनिया के अन्य होटलों से अलग करती है. यह होटल शहर में नहीं बल्कि घने जंगल के बीच है. पाली जिले में जवाई नदी पर बने जवाई बांध के उत्तर-पूर्व में अरावली की पहाड़ियों के बीच यह होटल 10 अलग-अलग कैंप में बंटा हुआ है. यह लेपर्ड सफारी से 10 किलोमीटर और जवाई डैम से 12 किलोमीटर की दूरी पर है. होटल ने जंगल को या वन्यजीवों को नुकसान नहीं पहुंचाया है. स्थानीय समुदायों को भी विस्थापित नहीं किया है. जंगल में जंगल को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह प्रयास किया गया है कि होटल के कारण जंगल को किसी भी तरह का शोर-शराबा या गंदगी न झेलनी पड़े.
यह है इस होटल की विशेष खासियतइस होटल की यह खासियत है कि होटल में काम करने वाले लोग वेटर्स की वेशभूषा में नहीं होते. ये स्थानीय लोग हैं, जिनके परिवार आस-पास के गांवों में रहते हैं. होटल के लिए गायों का दूध, सब्जियां, सुरक्षा और भेड़-बकरियां चराने का काम ये ही लोग करते हैं. ऐसे में इस होटल में ठहरने वाले मेहमान चरवाहों के साथ जंगल में घूम सकते हैं. स्थानीय रहन-सहन देख सकते हैं. गांव के लोगों के खान-पान और संस्कृति को समझ सकते हैं.
250 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी हैं यहांपक्षियों की मधुर आवाज अगर सुबह-सुबह उठते ही सुनने को मिल जाए तो कहना ही क्या. यह जंगल और गांव के बीच संतुलन बनाते हुए अपने मेहमानों की मेजबानी करता है. यह इलाका पक्षियों के लिए भी स्वर्ग माना जाता है. यहां पक्षियों की 250 से ज्यादा प्रजातियां हैं. जंगल के शांत वातावरण में मेहमान अपने सुइट के आस पास अलग-अलग प्रजातियों की चिड़ियों को देख पाते हैं. फ्लेमिंगो और सारस उड़कर सुइट तक आ जाते हैं.
दरवाजा खोलते ही दिखेगा जंगल का नजारायहां ठहरने वाले गेस्ट को अपने सुइट का दरवाजा खोलते ही जंगल नजर आएगा. कुछ दूरी पर मेहमान तेंदुए, हिरण, लकड़बग्घे, मगरमच्छ और अन्य वन्यजीवों को नजदीक से देख सकते हैं. वे जंगल की शांति को महसूस कर सकते हैं. होटल में 10 टेंट सुइट हैं. इनमें रॉक सुइट, फैमिली सुइट और रॉयल पैंथरा सुइट हैं. हर सुइट से पहाड़, जंगल, तालाब का नजारा मिलता है. सुइट में पर्सनल स्विमिंग पूल और बटलर उपलब्ध हैं. पहाड़ियों पर लेपर्ड भी घूमते नजर आते हैं. होटल में मेहमान को जंगल में लेपर्ड सफारी कराई जाती है. अरावली की पहाड़ियों में मेहमान पैदल घूम सकते हैं. साइकिल चला सकते हैं या जीप राइड कर सकते हैं.
कई फिल्मी हस्तियां भी बिता चुकी हैं यहांसुजान जवाई प्राइवेसी और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आ चुके हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अल्लू अर्जुन जैसे राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र के सेलिब्रिटी यहां रुक चुके हैं. इसके अलावा दुनियाभर के सेलिब्रिटी को यहां की शांति और प्राइवेसी पसंद आती है.
Tags: Lifestyle, Local18, Pali news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 13:32 IST
Source link