इन कपड़ों पर है इंटेलिजेंस की खास नजर, एयरपोर्ट जाते वक्त आप भी रहें सावधान, कहीं बेवजह होना ना पड़ जाए परेशान

Airport Security: आजकल यात्रियों के कपड़ों पर इंटेलिजेंस एजेंसीज की खास नजर है. लिहाजा, यदि आप भी एयरपोर्ट जा रहे हैं तो अपने कपड़ों को लेकर थोड़ा सचेत हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि इन कपड़ों की वजह से आपको किसी बड़ी मुसीबत का सामना न करना पड़ जाए. दरअसल, यह पूरा मामला एयरपोर्ट पर होने वाली इंटेलिजेंस प्रोफाइलिंग से जुड़ा हुआ है और संदिग्‍धों की पहचान करने में यात्रियों के कपड़े सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं.

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, अपने नापाक इरादों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे संदिग्‍ध यात्रियों की पहचान के लिए लगभग सभी एयरपोर्ट्स पर सीआईएसएफ के इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स की तैनाती की गई है. एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स कई पैरामीटर पर यात्रियों की गतिविधियों का आंकलन करते हैं. इसी आंकलन के आधार पर तय किया जाता है कि कहीं कोई यात्री किसी गलत इरादे से तो एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल तो नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस ने ऑफर किया… यात्री को भारी पड़ गया इनकार, प्‍लेन लैंड होते ही हुआ गिरफ्तार… जेद्दा से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में एयर होस्‍टेस एक के बाद एक ऑफर यात्री के सामने रखती गई. लेकिन, इस यात्री ने एयर होस्‍टेस के सभी ऑफर्स को नकार दिया. जिसके बाद, एयर होस्‍टैस के सूचना पर इस यात्री को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

उन्‍होंने बताया कि इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स की सबसे पहली निगाह यात्रियों के कपड़ों पर जाती है. कहीं यात्री ने बेहद ढीले ढाले कपड़े तो नहीं पहन रखे गए हैं. कहीं यात्री ने मौसम के विपरीत कपड़े तो नहीं पहन रखे हैं. उदाहरण के तौर पर गर्मी के मौसम में एयरपोर्ट पर कोई जैकेट पहनकर आए तो पहली नजर में वह इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स के निगाह में आ जाएगा. इसके अलावा, नकाब या ऐसा कोई लबादा, जिससे यात्री ने अपना पूरा शरीर ढ़क रखा हो, पर भी खास निगाह रखती है.

READ THIS ALSO :  दुबई से 'खाली हाथ' पहुंचा एयरपोर्ट, तो ठनक गया अफसर का माथा, पूछताछ में खुला एक ऐसा राज, खिसक गया सबका दिमाग

उन्‍होंने बताया कि कपड़ों के चलते संदेह के घेरे में आने वाले यात्रियों के हावभाव, मूवमेंट, चाल और गतिविधियों पर खास नजर रखी जाती है. इस बीच, इंटेलिजेंस प्रोफाइलर का संदेह पुख्‍ता होता है तो वह तत्‍काल प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के लिए तैनात सुरक्षा अधिकारी को संदिग्‍ध यात्री के बारे में सूचित कर देता है, जिससे उसकी अच्‍छी तरह से सुरक्षा जांच की जा सके. इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय और शांत तरीके से अंजाम दिया जाता है, जिससे कोई भी सही यात्री असहज महसूस न करे.

यह भी पढ़ें: साहब! बेगुनाह हूं… कह IGIA पर गिड़गिड़ा रहा था शख्‍स, तभी हुआ एक ऐसा खुलासा, टेंशन में आईं सुरक्षा एजेंसियां… साहब! मैं तो कभी रूस गया ही नहीं… कहते हुए एक यात्री अपने आपको बेगुनाह बताते हुए गिड़गिड़ा रहा था. लेकिन, तभी इस शख्‍स ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के सामने ऐसे एक खुलासा कर दिया, जिसको सुनने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां टेंशन में आ गईं. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

प्रोफालिंग की मदद से पकड़ में आए कुछ मामले

  • जुलाई 08, 2024: सीआईएसएफ ने प्रोफाइलिंग की मदद से उजबेकिस्‍तान मूल के पुलातोव दोस्तोनबेक मूल के यात्री को गिरफ्तार किया गया. इसके कब्‍जे से 1.60 करोड़ रुपए कीमत के 1.92 लाख अमेरिकी डालर बरामद किए गए हैं.
  • जून 19, 2024: भेष बदलकर कनाडा जाने की कोशिश कर रहे एक यात्री को इंटेलिजेंस प्रोफाइलिंग की मदद से पकड़ा गया. पूछताछ के बाद, आरोपी यात्री की पत्‍नी को भी गिरफ्तार किया गया था.
  • जून 15, 2024: दिल्‍ली एयरपोर्ट से दुबई जा रहे एक यात्री की सुरक्षा जांच के दौरान टखने के बंधे तीन पैकेट बरामद किए गए. इन पैकेट में 2.19 करोड़ रुपए के हीरे रखे हुए थे.
  • जून 14, 2024: अबुधाबी जा रहे एक यात्री ने तस्‍करी के इरादे से 3 लाख 600 यूएई दीरहम को अपने कमर और पैर में बांध रखा था. इस यात्री को सीआईएसएफ ने कोचीन एयरपेार्ट से हिरासत में लिया था.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, IGI airport


Source link

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top