Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर है. एयरपोर्ट से टेकऑफ होने वाले एक प्लेन के टुकड़े वसंतकुंज इलाके से पाए गए है. दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस के जरिए यह खबर एयरपोर्ट पहुंचते ही लगभग हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. एटीसी ने उस समयावधि में टेकऑफ होने वाले सभी प्लेन के पायलटों को इस बाबत जानकारी दी. लंबी कवायद के बाद प्लेन की पहचान कर उसे वापस एयरपोर्ट पर आने के निर्देश जारी कर दिए गए.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह मामला दो सितंबर की देर रात करीब साढ़े नौ बजे का है. आईजीआई एयरपोर्ट से एक निजी एयरलाइंस के प्लेन ने उड़ान भरी थी. प्लेन जब वसंतकुंज इलाके से गुजर रहा था, तभी आसमान से धातु के कुछ टुकड़े इलाके में स्थित एक घर की छत पर गिरे. इस मकान के मालिक ने तत्काल इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम के साथ साझा की. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि ये टुकड़े विदेशी एयरलाइंस के हैं.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम ने इस बाबत जानकारी आईजीआई एयरपोर्ट सहित अन्य एजेंसियों के साथ साझा की. आनन-फानन में उन प्लेन की पहचान शुरू हुई, जिन्होंने वसंतकुंज इलाके की तरफ उड़ान भरी थी. कुछ देर की कवायद के बाद एटीसी ने उस समयावधि में आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ और लैंडिंग करने वाले विमानों के पायलट को इस बाबत सूचित कर दिया है. एक लंबी कवायद के बाद इस एयरक्राफ्ट की पहचान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-145 के रूप में की गई.
प्लेन के पायलट से संपर्क कर एटीसी ने वसंतकुंज के घर से मिले धातु के टुकड़ों के बारे में बताया. इसके बाद, पायलट को तत्काल वापस आकर प्रिकॉशनरी लैंडिंग के लिए कहा गया. एयरपोर्ट पर तमाम इंतजाम पूरे होने के बाद प्लेन की सकुशल प्रिकॉशनरी लैंडिंग करा ली गई. सूत्रों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
वहीं, इस बाबत एयरलाइंस का कहना है कि 2 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 145 में दिल्ली से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद इंजन में समस्या के बारे में पता चला था. पायलट ने निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए प्लेन की दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रिकॉशनरी लैंडिंग कराई थी. इस बाबत, रेगुलेटर सहित अन्य संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.
वहीं, वसंतकुंज के शंकर विहार इलाके में मिले धातु के टुकड़ों को लेकर एयरलाइंस का कहना है कि शंकर विहार में धातु के टुकड़े मिलने की रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिली है. फिलहाल हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि ये धातु के टुकड़े हमारे प्लेन के हैं या नहीं. पुलिस को मिले टुकड़े की जांच की जा रही है. वहीं इस बाबत, दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस का कहना है कि विमान की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि ये टुकड़े इस एयरक्राफ्ट के हैं या नहीं.