Indigo New Flight: अयोध्या में राम लाल के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. जल्द ही, इंडिगो एयरलाइंस अयोध्या से एक नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से अयोध्या के बीच उड़ान भरेगी. इस फ्लाइट के ऑपरेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.इंडिगो एलाइंस के अनुसार, 31 दिसंबर से बेंगलुरु से अयोध्या के बीच फ्लाइट शुरू करने की योजना है. इस फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग ओपर कर दी गई है. बेंगलुरु से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-934 होगा. यह फ्लाइट सुबह करीब 11:40 बजे बेंगलुरु से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी.2.45 घंटे में पूरा होगा यह सफरएयरलाइंस के अनुसार, बेंगलुरु से अयोध्या का सफर कुल 2 घंटे 45 मिनट की होगी. यह फ्लाइट दोपहर करीब 2:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके अलावा, अयोध्या से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-926 होगा. यह फ्लाइट दोपहर करीब 2:55 पर अयोध्या एयरपोर्ट से टेकऑफ कर शाम 5:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी.गोरखपुर एयरपोर्ट से फिर शुरू होगी फ्लाइटइसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस ने गोरखपुर से बेंगलुरु के बीच एक बार फिर फ्लाइट शुरू करने की बात कही है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि इंडिगो एयरलाइंस फिलहाल कुल 200 फ्लाइट ऑपरेट कर 65 डोमेस्टिक और 13 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को जोड़ने का काम कर रही है.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:59 IST
Source link