अक्टूबर से फिर खुल रहा काजीरंगा नेशनल पार्क, जंगल सफारी और एक सींग वाले गैंडों के लिए है फेमस, ये रही पूरी जानकारी

Kaziranga National Park is reopen for tourists: काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा. बता दें कि मई से अक्टूबर तक ब्रह्मपुत्र नदी में बाढ़ (Assam Flood) के खतरे को देखते हुए इसे बंद कर दिया जाता है. फिलहाल सैलानियों के लिए तीन रेंजों-काजीरंगा रेंज, कोहोरा; पश्चिमी रेंज, बागोरी, और बुरापहाड़ रेंज, घोराकाटी में जीप सफारी के लिए खोल दिया गया है, जहां वे जंगल का आनंद उठा सकेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, अभी मौसम पूरी तरह ठीक नहीं होने के कारण नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व को पूरी तरह सैलानियों (Tourist) के‍ लिए नहीं खोला जा रहा है, मौसम ठीक होते ही ये पूरी तरह खोल दिया जाएगा.

क्‍यों है फेमस
काजीरंगा नेशनल पार्क में कई तरह के जंगली जानवर हैं और इसकी विविधता के कारण इसे देश में “जैव विविधता का हॉटस्पॉट” भी कहा जाता है. यह नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडों के संरक्षण और इनकी बड़ी आबादी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इसे साल 1985 में विश्‍व धरोहर स्‍थल यानी यूनिस्‍को वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट के रूप में भी नामित किया गया था. बता दें कि यह करीब 430 वर्ग किलोमीटर के रेंज में फैला पार्क है जो ब्रह्मपुत्र नदी और कार्बी पहाड़ियों के बीच मौजूद है.काजीरंगा नेशनल पार्क असम के नागांव जिले मे मौजूद कलियाबोर और बोकाखाट उपखंडों में स्थित है.

क्‍या है खास
यहां 2 हजार से भी अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं और इनके अलावा हाथी, जंगली जल भैंस, तरह-तरह के हिरण भी पाए जाते हैं जिनका ये प्रजनन स्‍थल भी है. साथ ही यहां बाघों की आबादी भी काफी बढ़ी है और इसलिए साल 2006 में काजीरंगा को टाइगर रिजर्व भी घोषित किया गया था. बता दें कि यहां प्रवासी पक्षियों की तादात भी काफी है.

READ THIS ALSO:  Winter Trekking Places: एडवेंचर का है शौक? हिमाचल के इन जगहों पर बनाएं विंटर ट्रेकिंग का प्‍लान, जीवनभर करेंगे याद

घूमने का सही समय
यह जगह गर्मी और सर्दियों में दो अलग माहौल को एक्‍सपीरिएंस करने का मौका देता है. बरसात के मौसम में बाढ़ की वजह से इसे कुछ महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. हालाकि इस साल 1 अक्‍टूबर से पार्क खोल दिया जाएगा. लेकिन अधिकारियों ने पर्यटकों से अपील की है कि मौसम को देखते  हुए बेहतर होगा कि लोग वेबसाइट पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही टूर प्‍लान करें.

इसे भी पढ़ें:कपल्स की पहली पसंद अब पेरिस नहीं! मोस्‍ट रोमांटिक जगहों की लिस्‍ट में बना ये शहर नंबर वन, कौन है नया ‘City of Love’ !

कैसे पहुंचें यहां
हवाई मार्ग से यहां आना है तो आप गुवाहाटी तक आ सकते हैं और इसके बाद 4 से 5 घंटे सड़क यात्रा से यहां पहुंच सकते हैं. रेलवे से भी आप गुवाहाटी पहुंच सकते हैं और यहां से जोरहाट तक ट्रेन से पहुंचकर  सड़क मार्ग से नेशनल पार्क तक पहुंच सकते हैं. अगर आप सड़क मार्ग से आने की सोच रह हैं तो एनएच 37 और फिर एनएच 39 से यहां पहुंचा जा सकता है.

कौन सा मौसम है बेस्‍ट
काजीरंगा नेशनल पार्क वेबसाइट के मुताबिक,
सर्दी के मौसम में काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने का बेस्‍ट समय होता है. इस समय मौसम ड्राई होता है, विजिबिलिटी अच्‍छी होती है और घांस न होने के कारण दूर तक देखा जा सकता है. इसलिए जंगली जानवर देखने की संभावना अधिक होती है.

अन्‍य आकर्षण का केंद्र
यहां जंगल सफारी के अलावा आप पीपल नेशनल पार्क, काकोचांग झरना, हूलोंगपार गिब्‍बन अभ्‍यारण्‍य, अड्डबाजी टी एस्‍टेट, देवपहर आप घूम सकते हैं.

READ THIS ALSO:  बैग में हलचल देख एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, जांच में निकला कुछ ऐसा, किसी के कांपने लगे हाथ, तो कोई बोला- सो क्‍यूट

Tags: Assam, Guwahati, Lifestyle, Travel, Travel Destinations

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top